Last Updated:
7 Best Honeymoon Places India: शादी की खुशियों के बाद हनीमून हर जोड़े के लिए खास पल लेकर आता है. यह सिर्फ सफर नहीं बल्कि प्यार और यादों का सफर होता है, अगर आप भी नए शादीशुदा हैं और सोच रहे हैं कि अपने हनीमून को यादगार बनाएं, तो भारत में कई ऐसे खूबसूरत स्थान हैं, जहां आप अपने साथी के साथ कुछ खास पल बिता सकते हैं. यहां का हर नजारा, हर मौसम और हर वातावरण आपके रोमांस में चार चांद लगा देता है. चाहे आप पहाड़ों की ठंडी हवाओं में खोना चाहें या समुद्र के किनारे सुकून महसूस करना चाहते हों, भारत में हर तरह का हनीमून अनुभव मौजूद है.

1. श्रीनगर
श्रीनगर का नाम सुनते ही दिमाग में बर्फ से ढके पहाड़ और झीलों की खूबसूरती आती है. डल झील पर हाउस बोट की सवारी करने का अनुभव आपको यहां के कल्चर से जोड़ता है. ट्यूलिप गार्डन और शालीमार बाग की सैर आपके दिन को खास बना देती है. लाल चौक बाजार में खरीदारी और स्थानीय जीवन का अनुभव भी हनीमून को यादगार बनाता है.

2. शिमला
शिमला पूरे साल सुहावना मौसम देती है. बर्फ से ढके पहाड़ और मॉल रोड की सैर आपको रोमांटिक मूड में डाल देती है. कुफरी, जाखू हिल और क्राइस्ट चर्च जैसे स्थल रोमांस के लिए परफेक्ट हैं. शिमला का दरघा अभ्यारण्य और वाइल्डलाइफ का अनुभव भी दिल को छू जाता है.

3. दार्जिलिंग
दार्जिलिंग को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. यहां के देवदार के पेड़, झरने और हरी चाय की बागान हनीमून में सुकून का एहसास कराते हैं. टॉय ट्रेन की सवारी और माउंट एवरेस्ट का नजारा आपके प्यार को और गहरा बना देता है.

4. डलहौजी
डलहौजी अपने ब्रिटिश इंफ्रास्ट्रक्चर और हरियाली के लिए मशहूर है. रावी नदी, चीड़ के पेड़ और बादलों के बीच घूमना रोमांस को और खास बना देता है. खजर और सधा झरना देखने का अनुभव भी अनोखा है.

5. केरल
केरल का प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण इसे हनीमून के लिए परफेक्ट बनाते हैं. मुन्नार और अलप्पुजा में हरियाली, नाव की सवारी और समुद्र का आनंद आप अपने साथी के साथ ले सकते हैं. केरल की लोक संस्कृति और खाने का स्वाद भी यात्रा को और रोमांचक बना देता है.

6. उदयपुर
उदयपुर राजाओं का शहर है. पिचोला झील, फतेह सागर झील, सिटी पैलेस और विंटेज कार म्यूजियम रोमांस के लिए बेस्ट हैं. यहां का शाही पहनावा और अरावली पर्वतों की सुंदरता हनीमून को यादगार बना देते हैं.

7. अंडमान और निकोबार द्वीप
अंडमान का नीला समुद्र, सफेद रेत और हरे-भरे जंगल रोमांटिक पल देते हैं. राधानगर और एलीफेंट बीच पर सूरज ढलते हुए नजारे का मजा लेना बेहद खास होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-7-best-places-of-honeymoon-in-india-couples-must-explore-these-destinations-ws-el-9704294.html