Last Updated:
Best Place To Vacation For New Year: नए साल 2026 को आने में ज्यादा दिन नहीं बाकी रह गया है. ये बेस्ट टाइम है, अगर आप न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए कहीं जाना चाहते हैं, तो फटाफट ट्रिप प्लान कर लें. आपकी हेल्प के लिए यहां हम 5 ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप कम पैसे 5000 हजार तक और कम दिनों में घूम सकते हैं.

नैनीताल- दिल्ली से रात में बस लें और सुबह तक पहुंच जाएं नैनीताल. उत्तराखंड की इस छोटी सी सिटी पहाड़ों से घिरी हुई जो इसे अट्रेक्शन का प्वाइंट बनाती है. यहां की झील दुनिया भर में फेमस है, जिसके किनारे बैठकर आप सुकून महसूस कर सकते हैं.

मथुरा- यदि आप नए साल की शुरुआत राधे-कृष्ण के आशीर्वाद के साथ शुरू करना चाहते हैं, तो मथुरा का ट्रिप प्लान करें. यहां की दिन में यहां गलियों में घूम, शाम को यमुना के तट पर बिताएं. ये एक्सपीरियंस आपको आनंद से भर देगा.

चोपता- उत्तराखंड का एक छोटा सा गांव चोपता भी न्यू ईयर ट्रिप के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. यदि आप शिव भक्त हैं तो यहां आप ट्रेक करके दुनिया के सबसे ऊंचे शिवालय के दर्शन भी कर सकते हैं.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

बनारस- बनारस का पान बहुत ही फेमस है. आप यहां काशी विश्वनाथ के दर्शन करें. साथ ही घाटों पर गंगा आरती देखें. यहां की गंगा आरती दुनिया भर में फेमस है. आप पांच हजार में यहां पर आसानी से घूम सकते हैं.

मंडावा- आप मंडावा की ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. ये राजस्थान का एक राज्य है. यहां आपको किले, हवेलियां देखने के लिए मिलेंगी. यदि आप इतिहासिक धरोहरों को देखने में रूचि रखते हैं, तो ये आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-5-places-near-delhi-best-for-new-year-celebrations-memorable-trip-for-just-5000-ws-l-9953891.html







