Best Travel Spots : उत्तर भारत में सर्दी अक्सर बहुत ठंडी और धुंध वाली होती है. बर्फीली सुबह की हवा और हल्की धूप शरीर को गर्म करने के लिए कम पड़ती है. बहुत लोग इन महीनों में ट्रैवल करने से बचते हैं और घर में रहना पसंद करते हैं. लेकिन भारत में कुछ खास जगहें हैं, जहां का मौसम हल्का, सुहावना और दिसंबर-जनवरी में भी घूमने के लिए सही रहता है. ये जगहें न सिर्फ ठंड से बचाती हैं बल्कि दिन में सुनहरी धूप और हल्की गर्मी भी देती हैं. समुद्र किनारे, द्वीप या रेगिस्तान में घूमने से आपको सर्दी की दिक्कतों से राहत मिल सकती है. यहां बर्फबारी नहीं होती, तेज ठंडी हवाएं नहीं चलतीं, बस खुला आसमान और आरामदायक गर्मी मिलती है. इस लेख में हम आपको भारत की पांच शानदार जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप सर्दियों में भी गर्मी, धूप का मजा ले सकते हैं और अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं…
गोवा
गोवा सर्दियों की छुट्टियों के लिए सबसे पॉपुलर जगहों में से एक है. दिसंबर और जनवरी में यहां का मौसम हल्का रहता है, समुद्र किनारे वक्त बिताने के लिए एकदम सही. बीच पर बैठना, धूप में नहाना, लहरों में खेलना और बीच पार्टी का मजा लेना यहां आसान है. कैंडोलिम, बागा और कोल्वा बीच टूरिस्ट्स के लिए खास आकर्षण हैं. इस सीजन में वॉटर स्पोर्ट्स, क्रूज नाइट्स और मस्ती भरी नाइटलाइफ सब कुछ मिलता है. तापमान आमतौर पर 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है.
लक्षद्वीप
लक्षद्वीप एक खूबसूरत द्वीप समूह है, जहां सालभर गर्मी रहती है. दिसंबर और जनवरी में भी पानी गर्म रहता है और आसमान साफ रहता है. कोरल रीफ्स बहुत सुंदर हैं, स्नॉर्कलिंग या स्कूबा डाइविंग के लिए परफेक्ट हैं. मिनिकॉय और कवर्त्ती द्वीप पर जाना एक यादगार अनुभव है. नेचुरल ब्यूटी और हल्का मौसम सर्दियों की छुट्टियों के लिए इसे बेस्ट बनाते हैं.
अंडमान और निकोबार
अंडमान और निकोबार द्वीपों में भी सर्दियों में सुहावना मौसम रहता है. बीच पर आराम करने के लिए धूप और हल्की गर्मी एकदम सही है. समुद्र का पानी गर्म रहता है, जिससे आप घंटों उसमें रह सकते हैं. हैवलॉक बीच, सेल्युलर जेल म्यूजियम और ग्लास बोट राइड जैसी एक्टिविटीज टूरिस्ट्स के लिए खास हैं. सर्दियों में ट्रॉपिकल एक्सपीरियंस के लिए अंडमान और निकोबार एक शानदार ऑप्शन है.
जयपुर
राजस्थानी कल्चर और धूप का मजा लेने के लिए सर्दी सबसे अच्छा समय है. हल्की धूप में किले, महल और बाजार और भी सुंदर लगते हैं. ठंड इतनी तेज नहीं होती कि घूमना मुश्किल हो. जयपुर में आमेर किला, हवा महल, सिटी पैलेस और चौकी ढाणी जैसी जगहें घूमने के लिए बेस्ट हैं. धूप और हल्की गर्मी सर्दियों की ट्रिप को बहुत आरामदायक बना देती है.
कच्छ
गुजरात का कच्छ का रण सर्दियों में बहुत सुहावना रहता है. दिन हल्के होते हैं और रातें साफ आसमान और तारों से भरी होती हैं. रण की सुनहरी धूप और सफेद रेत किसी जादू से कम नहीं. सर्दियों में रण उत्सव, ऊंट सफारी और टेंट में रुकने का मजा मिलता है. ये अनुभव ट्रैवलर्स को नेचर और लोकल कल्चर से जोड़ते हैं.
Disclaimer : इस खबर में दी गई जानकारी और सलाह एक्सपर्ट्स से बातचीत पर आधारित है. यह सामान्य जानकारी है, पर्सनल सलाह नहीं. इसलिए किसी भी सलाह को अपनाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें. किसी भी नुकसान के लिए News-18 जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-best-travel-spots-these-5-places-in-india-where-you-can-spend-time-with-your-friends-ws-e-9974766.html







