Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

Bharatpur News: भरतपुर में ऐतिहासिक किले, झरने, मंदिर और केवलादेव नेशनल पार्क के साथ प्राकृतिक और सांस्कृतिक सौंदर्य


Last Updated:

Bharatpur Travel : अगर आप राजस्थान की यात्रा पर हैं तो भरतपुर आपके लिए एक शानदार विकल्प है. यह शहर ऐतिहासिक किलों, भव्य मंदिरों और झरनों के साथ-साथ केवलादेव नेशनल पार्क जैसी प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है. बरैठा बांध, दर्रभरना झरना और बयाना का किला यहां की मुख्य आकर्षण स्थल हैं, जो हर मौसम में पर्यटकों को शांति और आनंद देते हैं.

news 18

अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं. तो राजस्थान का भरतपुर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. यह शहर न सिर्फ ऐतिहासिक धरोहरों से भरा है. बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य से भी समृद्ध है. यह हर मौसम में यहां की हरियाली और झरनों की आवाज मन को शांति और सुकून देती है. यह पर आपको झरने नेशनल पार्क किले एवं भव्य मंदिर मन को मोह लेंगे.

news 18

भरतपुर आने पर सबसे पहले घूमने योग्य जगह है. बरैठा बांध यह बांध बरसातो के दिनों में पानी से लबालब भरा होता है और इसके आसपास का नजारा किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लगता है. यहां की ठंडी हवाएं और लहरों की कलकल आवाज पर्यटकों को आकर्षित करती है. यह बाध भरतपुर का सबसे बड़ा बांध है. जहां पर पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.

news 18

इसके बाद आप घूम सकते हैं. भरतपुर का विश्व प्रसिद्ध केवलादेव नेशनल पार्क यह स्थान पक्षी प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. मॉनसून के मौसम में यहां सैकड़ों प्रवासी पक्षियों का डेरा लगता है. पक्षियों की चहचहाहट और हरियाली के बीच सैर करना यहां आने वाले हर सैलानी को खास अनुभव देता है. यह पर सर्दियों के मौसम में कई प्रवासी पक्षी डेरा डाले हुए नजर आते हैं.

news 18

इतिहास के शौकीनों के लिए भरतपुर का किला देखने योग्य स्थान है.यह किला अपनी प्राचीन वास्तुकला और वीर गाथाओं के लिए प्रसिद्ध है. किले की ऊंची दीवारें और शाही अंदाज सैलानियों को रियासतकाल की झलक दिखाती हैं. इस किले को अजेय और लोहागढ़ के नाम से भी जाना जाता है. जो कभी भी पराजित नहीं हुआ है. यह भरतपुर की गौरवशाली इतिहास दर्शाता है.

news 18

इसके बाद अगर आप बरसात में आते है. तो यह का दर्रभरना झरना भी अपने पूरे शबाब पर होता है. यहां का झरना फुल फ्लो में बहता है और स्थानीय लोगों से लेकर पर्यटकों तक के लिए पिकनिक का प्रमुख स्थल बन जाता है. झरनों की आवाज और चारों ओर का प्राकृतिक नजारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है. यह झरना पहाड़ के बीचो-बीच बना हुआ है. जहां से चारों ओर हरियाली और प्राकृतिक वातावरण देखते ही बनता है.

news 18

इसके अलावा इतिहास और प्रकृति को एक साथ महसूस करना हो तो बयाना का किला भी देखने योग्य है. इस किले के चारों ओर फैली हरियाली और शांत वातावरण मन को मोह लेता है. यहां पर स्थित शिव जी का प्राचीन मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है. यह मंदिर पहाड़ के शिखर विराजमान है. जहां से चारों ओर हरियाली और भक्ति भरा वातावरण देखने को मिलता है.

news 18

वहीं शहर के बीचों-बीच स्थित लक्ष्मण मंदिर श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है.इसकी भव्य कलाकारी और शांत वातावरण श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति कराते हैं. यह मंदिर शहर के बीचों बीच बना हुआ है. कुल मिलाकर भरतपुर प्राकृतिक और ऐतिहासिक सौंदर्य का अद्भुत संगम पेश करता है. यहां आकर पर्यटक न सिर्फ सुकून महसूस करते हैं. बल्कि इतिहास और संस्कृति से भी रूबरू होते हैं. तो आप भी भरतपुर जरूर जाएं और इन सभी जगहों को अपनी यात्रा सूची में शामिल करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

भरतपुर: किले, झरने और नेशनल पार्क से भरपूर राजस्थान का अद्भुत पर्यटन स्थल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-planning-a-trip-bharatpur-is-the-best-destination-local18-ws-kl-9661251.html

Hot this week

Topics

Natural diet for energy। सेहत और ऊर्जा बढ़ाने के तरीके

Boost Immunity Naturally: आज के समय में लोग...

Yogurt Sandwich Recipe। दही सैंडविच बनाने की रेसिपी

Last Updated:September 24, 2025, 15:39 ISTYogurt Sandwich Recipe:...

True happiness। जीवन में संतोष का महत्व

Last Updated:September 24, 2025, 15:31 ISTInner Peace By...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img