Monday, December 8, 2025
19 C
Surat

Bihar’s Most Thrilling Winter Picnic Spot: A Unique Journey of History, Courage, and Mystery, Located 1500 Feet Above Ground – Himachal Pradesh News


Last Updated:

Rohtasgarh Fort Tourist Place : बिहार के रोहतासगढ़ किला सोन घाटी और कैमूर पहाड़ियों के बीच सर्दियों में बिहार का लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट ब गया है. जहां हाथिया पोल, आईना महल, रहस्यमयी कुएं और मंदिर पर्यटकों के बीच आकर्षणका केंद्र बन गए हैं.

सर्दियों में घूमने पहुँचे पर्यटकों से गुलज़ार होता रोहतासगढ़ किला.

रोहतास जिले में सोन घाटी और कैमूर की पहाड़ियों की ऊंचाइयों के बीच स्थित रोहतासगढ़ किला सर्दियों में बिहार का सबसे पसंदीदा पिकनिक स्पॉट बन जाता है. हल्की धूप, शांत वातावरण और प्रकृति के बीच फैला यह किला परिवारों और युवाओं के लिए एक परफेक्ट विंटर डे आउटिंग का स्थान है. 1500 फीट ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहां की ठंडी हवा और प्राकृतिक दृश्य हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है.

कुदरत की गोद में बसा भारत का विशाल और अनूठा किला.

करीब 42 किलोमीटर की परिधि में फैला यह किला प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक वैभव का अद्भुत उदाहरण है. मुगल काल, शेरशाह सूरी और पौराणिक कथाओं से जुड़े इस किले में कदम रखते ही एक अलग दुनिया का अनुभव होता है. सर्दियों में जब धुंध किले की दीवारों को छूती है, तब इसका दृश्य और भी आकर्षक हो उठता है.

रोहतासगढ़ तक पहुँचने वाला रोमांचक जंगल और पहाड़ी ट्रैक

किले तक पहुंचने का सफर सबसे रोमांचक हिस्सा है. घने जंगलों का रास्ता, पतली पहाड़ी पगडंडियां और बीच-बीच में बहते छोटे झरने इस सफर को बेहद खास बना देते हैं. ठंड के मौसम में धुंध और ठंडी हवा सफर को और भी यादगार बना देती है. ट्रैकिंग पसंद करने वालों के लिए यह जगह सर्दियों की सबसे बेहतरीन लोकेशन है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

हाथों की नक्काशी वाला ऐतिहासिक द्वार—हाथिया पोल.

हाथिया पोल किले का सबसे शानदार प्रवेशद्वार माना जाता है. पत्थरों पर उकेरे गए विशाल हाथियों की आकृतियां आज भी उतनी ही सुंदर और जीवंत दिखाई देती हैं. यह द्वार किले की भव्यता और ऐतिहासिक समृद्धि का प्रमाण है. ठंड में फोटो क्लिक करवाने का यह सबसे पसंदीदा स्पॉट बन जाता है.

आईना महल और शाही भवन, इतिहास के जीवंत उदाहरण.

किले के भीतर स्थित आईना महल और अन्य शाही भवन मुगल वास्तुकला की जीवंत झलक पेश करते हैं. यह महल अपने समय में अत्यंत भव्य और शानदार माना जाता था. सर्दियों के मौसम में इसके पत्थरों और नक्काशियों पर पड़ती हल्की धूप इसे और भी मनमोहक बना देती है. पर्यटक यहां बैठकर इतिहास की गहराई में खो जाते हैं और फोटो खींचने का आनंद लेते हैं.

रहस्यमयी कुएँ और सुरंगें—किले का सबसे दिलचस्प हिस्सा.

रोहतासगढ़ किले के अंदर कई ऐसे कुएं हैं ,जिनकी गहराई आज तक सही-सही नहीं मापी जा सकी है. कहा जाता है कि इन कुओं के तल का पता नहीं चल पाया. इसके अलावा किले की कई भूमिगत सुरंगें भी आज रहस्य बनी हुई हैं. सर्दियों में इन रहस्यमयी जगहों को देखने लोग खास उत्साह के साथ आते हैं.

किले के अंदर बने प्राचीन मंदिर, जहाँ श्रद्धा और इतिहास साथ चलते हैं.

किले के भीतर स्थित गणेश मंदिर और रोहिताश्व मंदिर धार्मिक महत्ता रखते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह क्षेत्र राजा हरिश्चंद्र के पुत्र रोहिताश्व की प्राचीन नगरी माना जाता है. पिकनिक के दौरान लोग यहां रुककर दर्शन करते हैं और आध्यात्मिक शांति का अनुभव भी करते हैं. सर्दियों में यहां की भीड़ बढ़ जाती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जंगल, पहाड़ियां…सर्दियों में बिहार का ये है बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट,देखें Photos


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-rohtasgarh-kila-emerges-as-top-winter-picnic-spot-in-bihar-tourist-place-local18-ws-l-9939388.html

Hot this week

Topics

सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार

https://www.youtube.com/watch?v=4g5bSxe6wAc Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img