Last Updated:
Rohtasgarh Fort Tourist Place : बिहार के रोहतासगढ़ किला सोन घाटी और कैमूर पहाड़ियों के बीच सर्दियों में बिहार का लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट ब गया है. जहां हाथिया पोल, आईना महल, रहस्यमयी कुएं और मंदिर पर्यटकों के बीच आकर्षणका केंद्र बन गए हैं.

रोहतास जिले में सोन घाटी और कैमूर की पहाड़ियों की ऊंचाइयों के बीच स्थित रोहतासगढ़ किला सर्दियों में बिहार का सबसे पसंदीदा पिकनिक स्पॉट बन जाता है. हल्की धूप, शांत वातावरण और प्रकृति के बीच फैला यह किला परिवारों और युवाओं के लिए एक परफेक्ट विंटर डे आउटिंग का स्थान है. 1500 फीट ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहां की ठंडी हवा और प्राकृतिक दृश्य हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है.

करीब 42 किलोमीटर की परिधि में फैला यह किला प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक वैभव का अद्भुत उदाहरण है. मुगल काल, शेरशाह सूरी और पौराणिक कथाओं से जुड़े इस किले में कदम रखते ही एक अलग दुनिया का अनुभव होता है. सर्दियों में जब धुंध किले की दीवारों को छूती है, तब इसका दृश्य और भी आकर्षक हो उठता है.

किले तक पहुंचने का सफर सबसे रोमांचक हिस्सा है. घने जंगलों का रास्ता, पतली पहाड़ी पगडंडियां और बीच-बीच में बहते छोटे झरने इस सफर को बेहद खास बना देते हैं. ठंड के मौसम में धुंध और ठंडी हवा सफर को और भी यादगार बना देती है. ट्रैकिंग पसंद करने वालों के लिए यह जगह सर्दियों की सबसे बेहतरीन लोकेशन है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

हाथिया पोल किले का सबसे शानदार प्रवेशद्वार माना जाता है. पत्थरों पर उकेरे गए विशाल हाथियों की आकृतियां आज भी उतनी ही सुंदर और जीवंत दिखाई देती हैं. यह द्वार किले की भव्यता और ऐतिहासिक समृद्धि का प्रमाण है. ठंड में फोटो क्लिक करवाने का यह सबसे पसंदीदा स्पॉट बन जाता है.

किले के भीतर स्थित आईना महल और अन्य शाही भवन मुगल वास्तुकला की जीवंत झलक पेश करते हैं. यह महल अपने समय में अत्यंत भव्य और शानदार माना जाता था. सर्दियों के मौसम में इसके पत्थरों और नक्काशियों पर पड़ती हल्की धूप इसे और भी मनमोहक बना देती है. पर्यटक यहां बैठकर इतिहास की गहराई में खो जाते हैं और फोटो खींचने का आनंद लेते हैं.

रोहतासगढ़ किले के अंदर कई ऐसे कुएं हैं ,जिनकी गहराई आज तक सही-सही नहीं मापी जा सकी है. कहा जाता है कि इन कुओं के तल का पता नहीं चल पाया. इसके अलावा किले की कई भूमिगत सुरंगें भी आज रहस्य बनी हुई हैं. सर्दियों में इन रहस्यमयी जगहों को देखने लोग खास उत्साह के साथ आते हैं.

किले के भीतर स्थित गणेश मंदिर और रोहिताश्व मंदिर धार्मिक महत्ता रखते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह क्षेत्र राजा हरिश्चंद्र के पुत्र रोहिताश्व की प्राचीन नगरी माना जाता है. पिकनिक के दौरान लोग यहां रुककर दर्शन करते हैं और आध्यात्मिक शांति का अनुभव भी करते हैं. सर्दियों में यहां की भीड़ बढ़ जाती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-rohtasgarh-kila-emerges-as-top-winter-picnic-spot-in-bihar-tourist-place-local18-ws-l-9939388.html







