Home Travel Boating In Uttar Pradesh: यूपी में यहां लें नैनीताल जैसा मजा…सिर्फ 50...

Boating In Uttar Pradesh: यूपी में यहां लें नैनीताल जैसा मजा…सिर्फ 50 रुपये में हो जाएगी बोटिंग, सालों तक करेंगे याद

0


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Boating In Uttar Pradesh: बोटिंग का मजा लेने के लिए आपको नैनीताल नहीं जाना पड़ेगा. आप यूपी में भी नैनीताल जैसा मजा उठा सकते हैं. जानें कैसे.

X

नैनीताल के बोटिंग का मजा ले अब अलीगढ़ के लाल ताल में,नैनीताल जैसा मिलता है एहसास

हाइलाइट्स

  • अलीगढ़ में लाल ताल पर बोटिंग का मजा लें.
  • बच्चों के लिए बोटिंग का किराया मात्र 50 रुपये.
  • लाल ताल में बोटिंग से नैनीताल का एहसास.

Boating In Uttar Pradesh: अगर आप उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहते हुए नैनीताल की बोटिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो यहां लगी मशहूर नुमाइश राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में आ जाइए. यहां बीते लगभग 150 साल से हर वर्ष लगने वाली ऐतिहासिक नुमाइश में लाल ताल को भी शामिल किया जाता है. लाल ताल में पर्यटकों के लिए बोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जाती है.

जानकारी देते हुए लाल ताल के संचालक ठेकेदार विकास बंसल बताते हैं कि जब वह छोटे थे तब से लाल ताल को प्रदर्शनी का हिस्सा बनाया जा रहा है. नुमाइश से पहले लाल ताल की साफ-सफाई की जाती है. इसके बाद यहां साफ पानी भरा जाता है. फिर इस लाल ताल में बोट उतारी जाती हैं.ताकि, यहां आने वाले पर्यटक जब इसमें बोटिंग का आनंद लें तो उन्हें नैनीताल का एहसास हो.

कम पैसों में लें बोटिंग का मजा
विकास बंसल ने बताया कि लाल ताल में बहुत कम दर पर बोटिंग की जा सकती है. पर्यटकों को मात्र 100 रुपये में टिकट दिया जाता है. वहीं, बच्चों के लिए बोटिंग का किराया मात्र 50 रुपये है. पिछले 50 वर्षों से ज्यादा समय से लाल ताल का इतिहास रहा है. उन्होंने आगे बताया कि लाल ताल का संचालन करते मुझे भी यहां करीब 10 साल हो गए हैं. यहां नुमाइश घूमने आने वाला हर कोई एक बार जरूर बोटिंग का आनंद लेता है.

इसे भी पढ़ें – बहुत सुंदर का लखनऊ…परिवार या दोस्तों के साथ बना लें घूमने का प्लान, सस्ते में हो जाएगी यादगार ट्रिप

लोगों को आ जाता है मजा
प्रदर्शनी घूमने आए जितेंद्र भारद्वाज ने कहा, ‘मैं अलीगढ़ का रहने वाला हूं. बचपन से यहां आ रहा हूं और लाल ताल बोटिंग का आनंद लेता हूं. मुझे बहुत अच्छा लगता है और मैं हर बार अपनी फैमिली के साथ आता हूं. इस ऐतिहासिक नुमाइश को मैं अपने माता-पिता के साथ बचपन से देखाता आया हूं. यहां सबसे ज्यादा मजा इसी लाल ताल पर आता है, जहां बोटिंग करके नैनीताल में होने का एहसास होता है.’

homelifestyle

यूपी में यहां लें नैनीताल जैसा मजा…सिर्फ 50 रुपये में हो जाएगी बोटिंग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-aligarh-must-visit-place-lal-taal-boating-in-50-rupees-details-local18-9009420.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version