Last Updated:
Budget Trips During Diwali Holidays : दिवाली की छुट्टियों में अगर आप घर नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान न हों. तो दिल्ली-एनसीआर से कुछ ही घंटे की दूरी पर स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व आपका इंतज़ार कर रहा है. घने जंगल, शांत झीलें और वन्यजीवों की झलक इस जगह को एक परफेक्ट बजट डेस्टिनेशन बनाती हैं.
पीलीभीत. वैसे तो हर कोई दिवाली की छुट्टियां अपने घर पर परिवार के साथ मनाना चाहता है. मगर कई बार टिकट न मिलने या फिर तमाम कारणों से कई लोग अपने घर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में लोग आसपास के स्थानों पर ट्रिप प्लान करते हैं. अगर आप भी दिल्ली- एनसीआर में रहते हैं और इस दिवाली की छुट्टियों में कहीं खूबसूरत और शांत जगह की सैर करना चाहते हैं तो आपके लिए पीलीभीत एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
जंगली रास्तों पर जादुई अनुभव
मानसून के बाद जब साल के पेड़ हरियाली से भर जाते हैं, तब इन रास्तों से होकर ड्राइव करना एक जादुई अनुभव जैसा लगता है. जंगलों में से गुजरती सड़कें और चारों ओर फैली हरियाली आपकी यात्रा को और भी खास बना देती हैं. पीलीभीत में सैर करने के लिए वाइफर्केशन प्वाइंट, शारदा सागर डैम, सप्त सरोवर समेत तमाम इलाके मुफीद माने जाते हैं. वहीं पीलीभीत घूमने का कुल खर्च 10 हजार में हो सकता है.
1 नवंबर से शुरू होगा PTR का पर्यटन सत्र
वहीं अगर आप जंगल में सफारी कर बाघों समेत तमाम दुर्लभ जंगली जानवरों का दीदार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र 1 नवम्बर से शुरू हो रहा है. वहीं इस पर्यटन सत्र से पीलीभीत टाइगर रिजर्व, पब्लिक हॉलिडे को छोड़कर प्रत्येक बुधवार बंद रहेगा.
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-budget-trips-during-diwali-holidays-near-delhi-ncr-pilibhit-tiger-resrve-know-best-place-local18-9751879.html