Thursday, October 23, 2025
32 C
Surat

Chhath Puja Market List: छठ पूजा खरीदारी के लिए दिल्ली-एनसीआर की 6 बजट-फ्रेंडली मार्केट्स.


Last Updated:

Chhath Puja Market List: छठ पूजा के लिए दिल्ली-एनसीआर में कई ऐसी मार्केट हैं, जहां सस्ती और अच्छी खरीदारी की जा सकती है. अगर आप छठ पूजा की सजावट, पूजा सामग्री, उपहार और अन्य आवश्यकताओं के लिए बजट-फ्रेंडली मार्केट्स की तलाश में हैं, तो खरीदारी के लिए इन 6 मार्केट को अपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

छठ पूजा के लिए दिल्ली-एनसीआर में कई ऐसी मार्केट हैं, जहां सस्ती और अच्छी खरीदारी की जा सकती है. अगर आप छठ पूजा की सजावट, पूजा सामग्री, उपहार और अन्य आवश्यकताओं के लिए बजट-फ्रेंडली मार्केट्स की तलाश में हैं, तो खरीदारी के लिए इन 6 मार्केट को अपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

Generated image

चांदनी चौक (Chandni Chowk)- सबसे पहले तो चांदनी चौक का नाम सामने आता है. पुराने दिल्ली का यह बाजार पूजा-सामग्री, फल-फूल, उपहार, कपड़े और सजावट की हर चीजों के लिए जाना जाता है. छठ पूजा के समय यहां का बाजार खासा भीड़भाड़ वाला होता है क्योंकि बांस के टोकरियों से लेकर केले के पत्तों, गुड़-गुड़िया और सजावटी आइटम तक सब कुछ मिल जाता है.

Generated image

सदर बाजार (Sadar Bazaar)- दिल्ली का यह एक बहुत बड़ा थोक-बाजार है जहां पॉकेट फ्रेंडली दामों में पूजा-सामग्री, सजावटी सामान और बर्तनों जैसी चीजें मिलती हैं. छठ जैसी फेस्टिवल खरीदारी के लिए यह एक आदर्श विकल्प है. छठ में कई बर्तन और बांस से बने टोकरों की जरूरत पड़ती है. आजकल लोग घाट पर जाने से अच्छा घर पर ही पूल बनाना पसंद करते हैं तो उसकी सजावट के लिए भी काफी कुछ खरीदना होता है, तो इस लिहाजे से ये बाजार काफी फ्रेंडली है.

Generated image

लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market)- यह मार्केट कपड़े, बर्तन, सजावटी आइटम और पूजा-सामग्री के लिए बेहद लोकप्रिय है. छठ के अवसर पर यहां अक्सर विशेष छूट भी मिल जाती है, इसलिए बजट में खरीदारी करने वालों के लिए यह अच्छा विकल्प है. यह बाजार गिफ्ट्स देने के लिए भी काफी अच्छा है. यहां आपको काफी सस्ते में कपड़ों के ऑप्शन दिख जाते हैं.

शालीमार बाग (Shalimar Bagh)- पश्चिमी दिल्ली में स्थित यह बाजार भी छठ पूजा के लिए लोकप्रिय है. छठ पूजा की सामग्री जैसे बांस के टोकरे, केले के पत्ते, गुड़-गुड़िया आदि यहां भी अक्सर मिल जाते हैं.

Generated image

आशोक विहार मार्केट (Ashok Vihar Market)-औसत बजट में पूजा-सामग्री और उपहार सामान लेने के लिए यह बाजार एक आसान विकल्प है, खासकर उन लोगों के लिए जो पश्चिमी दिल्ली में रहते हैं और भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं.

Generated image

पितमपुरा मार्केट- उत्तर-पश्चिम दिल्ली में स्थित पितमपुरा मार्केट भी एक भरोसेमंद जगह है जहां छठ पूजा से जुड़ी सामग्री, सजावटी सामान और उपहारों के लिए अच्छी-कीमत विकल्प मिलते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

छठ पूजा की करनी है खरीदारी, दिल्ली-NCR की फेमस हैं ये 6 बजट-फ्रेंडली मार्केट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/trends-cheapest-market-list-for-chhath-puja-shopping-in-delhi-ncr-ws-ekl-9769792.html

Hot this week

Friday Tarot card horoscope today 24 October 2025 predictions | आज 24 अक्टूबर 2025 शुक्रवार का टैरो राशिफल

मेष (फाइव ऑफ वैंड्स) का टैरो राशिफल (Aries...

छठ पूजा का वो वाला गाना… जिसे सुनते ही खो जाते हैं लोग, 9 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=Eyq7vfxu4iA छठ पूजा का त्योहार जैसे-जैसे करीब आता है,...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img