Sunday, December 8, 2024
23 C
Surat

CM योगी से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तक, बहुत लोग हैं UP के इस टूरिस्ट स्पॉट के मुरीद


पीलीभीत: कुछ सालों पहले तक उत्तर प्रदेश को अधिकतर ताजमहल और आध्यात्मिक पर्यटन के लिए ही जाना जाता था. अगर इको-टूरिज्म़ की बात करें तो इस लिहाज़ से प्रदेश का एकमात्र जिला खीरी ही पर्यटकों की चेक लिस्ट में शुमार होता था. हालांकि, पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने बीते कुछ सालों में अच्छी ख्याति हासिल की है. यहां का चूका बीच आम सैलानियों के साथ ही साथ देश की राजनीति में ख़ास मुक़ाम रखने वाले नामचीन नेताओं को भी रास आता है. यही कारण है कि लगातार दूसरे वर्ष यहां के वाटर हट को वीवीआईपी पर्यटकों के लिए रिजर्व रखा गया है.

वैसे तो तराई का जिला पीलीभीत अपनी आबोहवा और टाइगर्स के लिए जाना जाता है लेकिन अगर आप कम बजट में किसी बीच की सैर का प्लान बना रहे हैं तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्थित चूका बीच आपके लिए सबसे मुफीद है. यह खूबसूरत बीच पीलीभीत टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच शारदा सागर डैम के किनारे स्थित है. यहां सैलानियों के ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध है. सैलानी यहां बनी थारू हट और ट्री हट में ठहर सकते हैं.

यह बीच इतना ख़ूबसूरत है कि अक्सर गम्भीर मुद्राओं में देखे जाने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस बीच के नज़ारे को देखकर मुस्कुरा उठे थे. कुछ साल पहले पीलीभीत दौरे पर आई प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी चूका बीच की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने यहां नजर आने वाले सूर्यास्त के नज़ारे को सराहा था.

ऐसे करनी है बुकिंग
चूका बीच स्थित हट्स की बुकिंग निगम की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ही होती है. अगर किराया की बात की जाए तो थारू हट, बैंबू और ट्री हट में एक रात ठहरने के लिए भारतीय पर्यटकों को 5,500-9,000 रुपये प्रति दो लोग और 5,000-8,000 रुपये एक आदमी के लिए देना होगा. विदेशी पर्यटकों के लिए यही किराया 16,000 से 20,000 रुपये और अकेले व्यक्ति के लिए 14,000 से 18,000 रुपये तय किया गया है. अगर आप भी चूका बीच पर ठहरने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको Upecotourism.in पर बुकिंग करनी होगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-pilibhit-tiger-reserve-chuka-beach-cm-yogi-to-governor-anandiben-patel-everyone-is-fan-of-this-tourist-spot-local18-8813467.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img