Dharamsala: पर्यटन स्थलों की जब बात आती है तो धर्मशाला एक विशेष स्थान रखता है. यहां हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. हालांकि मौसम के मुताबिक पर्यटकों की संख्या में कमी और बढ़ोतरी होती रहती है. बरसात के चलते सुस्त पड़े इस पर्यटन को एक बार फिर से पंख लगने लगे हैं. जहां सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई वहीं कारोबारियों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं. बरसात के मौसम में होटलों की ऑक्यूपेंसी धड़ाम से नीचे गिरी थी अब जो धीरे धीरे उठने लगी है.
कितनी चल रही है धर्मशाला में होटलों की ऑक्यूपेंसी
होटल एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्विनी ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि वीकेंड पर भारी संख्या में टूरिस्ट धर्मशाला का रुख कर रहे हैं जिससे होटलों की ऑक्यूपेंसी 50 प्रतिशत से अधिक चल रही है. वहीं आम दिनों की बात करें तो उसमें भी होटलों की ऑक्यूपेंसी 45 प्रतिशत तक दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के पारंपरिक सैलानी दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़ गुजरात व महाराष्ट्र से होते हैं जो अब हिमाचल का रुख करने लगे हैं.
दिवाली पर क्या रहेगा विशेष
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने ये भी कहा कि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए होटल अपने-अपने स्पेशल पैकेज भी जारी करेंगे. इसमें रहना, खाना और ट्रांसपोर्ट जैसी सुविधाएं खास कीमत पर दी जाएंगी. साथ ही और भी कई अलग-अलग इवेंट ऑर्गेनाइज किए जाएंगे. इस बीच पर्यटकों से हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती को भी बरकरार रखने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि हिमाचल एक सुंदर प्रदेश है. जो भी पर्यटक यहां इसकी खूबसूरती को निहारने के लिए आता है उसका स्वागत है लेकिन इस बात का भी पूरा ख्याल रखें कि इसकी खूबसूरती को बरकार रखा जाए.
बीते साल आए इतने पर्यटक
बात करें पिछले साल यानी जून 2023 की तो आंकड़ों के मुताबिक इस महीने तक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला समेत राज्य के प्रमुख स्थलों पर कुल 1 करोड़ से ज़्यादा पर्यटक पहुंचे थे. इनमें 99,78,504 घरेलू और 28,239 विदेशी पर्यटक शामिल थे. साल 2022 के मुकाबले, 2023 साल जनवरी से जून के बीच ज़्यादा पर्यटक हिमाचल आए थे. इस साल भी उम्मीद है कि पर्यटन क्षेत्र में काम कर रहे लोगों की उम्मीदें पूरी होंगे, सीजन अच्छा चलेगा.
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 11:32 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-dharmsala-travel-and-tourism-visitors-increases-winter-season-begin-hotels-booked-hp-tourists-sa-local18-8756548.html







