Monday, December 8, 2025
19 C
Surat

Dharohar : कोहेड़ा गुट्टा हनुमान मंदिर: जहां आस्था मिलती है अद्भुत नजारों से, सूर्योदय का स्वर्गीय दृश्य बना आकर्षण


Last Updated:

Dharohar : हैदराबाद से 30 किलोमीटर दूर स्थित कोहेड़ा गुट्टा हनुमान मंदिर सिर्फ धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य का स्वर्ग है. पहाड़ी की चोटी से दिखने वाला सूर्योदय का दृश्य हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है. यही वजह है कि यह जगह भक्तों के साथ-साथ फोटोशूट प्रेमियों के बीच भी बेहद लोकप्रिय हो गई है.

ख़बरें फटाफट

हैदराबाद : भारत में हनुमान जी के अनोखे मंदिरों की कोई कमी नहीं है और हैदराबाद भी इसका एक बेहतरीन उदाहरण पेश करता है. यहां स्थित कोहेड़ा गुट्टा हनुमान मंदिर न सिर्फ 250 साल पुराना एक प्राचीन धार्मिक स्थल है बल्कि शहर के लोगों के लिए एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट भी है.

शहर के बाहरी इलाके में कोहेड़ा गुट्टा पहाड़ियों पर स्थित यह मंदिर हैदराबाद से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर है. लोग यहां न सिर्फ आस्था के लिए, बल्कि यहां के मनमोहक नजारों का आनंद लेने भी पहुंचते हैं. मंदिर से दिखने वाला प्राकृतिक दृश्य इतना खूबसूरत है कि इसे स्वर्ग जैसा नजारा कहा जाता है.

मंदिर की मुख्य विशेषताएं
इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यहां स्थित भगवान हनुमान की तीन प्रतिमाएं हैं. तेज धूप में इन मूर्तियों की चमक दर्शनार्थियों को विशेष रूप से आकर्षित करती हैं. यह मंदिर अपनी उत्कृष्ट पारंपरिक दक्षिण भारतीय वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है. मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर बारीक नक्काशी देखने लायक है.

कोहेड़ा गुट्टा से दिखेगा हैदराबाद का मनोरम दृश्य
कोहेड़ा गुट्टा पहाड़ी की चोटी से पूरे हैदराबाद शहर का मनोरम दृश्य दिखाई देता है. सूर्योदय का नजारा देखने के लिए तो लोग सुबह-सुबह ही यहां पहुंच जाते हैं. इस खूबसूरती के चलते यह जगह प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए भी एक पसंदीदा स्थान बन गई है. साथ ही यहां लोग सुबह जल्दी पहुचने की कोशिश करते हैं ताकि निकलते हुए सूरज की लाली को देख सके और फोटो ले सके.

कैसे पहुंचे ?
कोहेड़ा गुट्टा हनुमान मंदिर पेड्डाम्बरपेट ओआरआर सर्विस रोड के नजदीक स्थित है. धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सुंदरता, दोनों का आनंद लेने के लिए यह स्थान एकदम सही है.

authorimg

Rupesh Kumar Jaiswal

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कोहेड़ा गुट्टा हनुमान मंदिर: जहां आस्था संग दिखते हैं स्वर्ग जैसे नजारे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-near-hyderabad-there-is-a-250-year-old-hanuman-temple-with-three-statues-of-the-deity-local18-ws-kl-9836575.html

Hot this week

Topics

सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार

https://www.youtube.com/watch?v=4g5bSxe6wAc Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img