Last Updated:
Diwali Sale Offers: दिवाली 2025 के मौके पर हैदराबाद में शॉपिंग का जश्न शुरू हो गया है. मॉल्स, ऑनलाइन स्टोर्स और स्थानीय बाजारों में फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर और गिफ्ट आइटम्स पर मिल रहे हैं जबरदस्त डिस्काउंट. लोग कर रहे हैं त्योहार की तैयारी धूमधाम से, सेल ने बढ़ाई रौनक.

हैदराबाद में दिवाली का माहौल है और इस मौके पर शहर के बड़े-बड़े फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल ब्रांड्स ने कमाल के ऑफर लाए हैं. इन ऑफर्स को आप नहीं चूकना चाहेंगे, चाहे डिजाइनर परंपरागत कपड़े हों, फिटनेस का सामान हो या खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हर चीज़ पर भारी छूट मिल रही है. इस मौके पर आपकी हर खरीदारी पैसे की कीमत समझेगी. यहां देखिए हैदराबाद की उन टॉप सेल की लिस्ट जो आपको शानदार चीज़ें खरीदने और पैसे बचाने का मौका देंगी.

माहेश्वरी सिल्क एम्पोरियम अबिड्स भारी छूट: बनारसी, कांचीपुरम, और गदवाल सिल्क साड़ियों के शौकीनों के लिए यह सेल एक सुनहरा मौका है. माहेश्वरी सिल्क एम्पोरियम अपने विशाल संग्रह पर 40% से 60% तक की जबरदस्त छूट दे रहा है. न केवल साड़ियों पर बल्कि सूट के फैब्रिक और कुर्तियों पर भी यह ऑफर लागू है.

हैदराबाद के लोकल ज्वेलर्स: दिवाली पर नए जेवरात की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हैदराबाद के प्रसिद्ध ज्वेलरी स्टोर्स जैसे ज्वेल्स क्लासिक, ललित ज्वेलर्स, आदि में खास ऑफर्स चल रहे हैं. गोल्ड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में छूट और स्टड्डेड ज्वेलरी पर 20-30% की छूट दी जा रही है. होली डेज़ की वजह से डिजाइन भी काफी नए और यूनिक आ रहे हैं.

कलानिकेतन हैंडलूम का खजाना: हैदराबाद का यह प्रतिष्ठित ब्रांड दिवाली पर हैंडलूम और हैंडीक्राफ्टेड परिधानों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश कर रहा है. पारंपरिक कोटा दोरिया, इकत और पोचमपल्ली सिल्क के स्टाइलिश कलेक्शन पर ‘बाय वन गेट वन फ्री’ का ऑफर चल रहा है. यह ऑफर विशेष रूप से परिवार के लिए एक साथ खरीदारी करने वालों के लिए परफेक्ट है. बाय वन गेट वन फ्री & अप टू 50% ऑफ चल रहा है.

पैंटालून्स फैशन: अगर आप एक ही जगह पर पूरे परिवार के लिए कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो पैंटालून्स की दिवाली सेल सबसे बेहतर विकल्प है. यहां ट्रेंडी वेस्टर्न वियर, काजल वाले एथनिक सेट और मेन्स फॉर्मल वियर पर 50% से 70% तक की छूट मिल रही है. ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर यह छूट खरीदारी को और भी आकर्षक बना देती है.

शॉपर्स स्टॉप: दिवाली पर घर की सजावट और खुद को संवारने का भी अपना अलग मजा है. शॉपर्स स्टॉप पर प्रीमियम ब्यूटी ब्रांड्स, सुगंधित मोमबत्तियां, डेकोरेटिव लैंप और होम एक्सेसरीज पर ‘फ्लैट 50% ऑफ’ का ऑफर चल रहा है. इसके अलावा, शॉपर्स स्टॉप के प्राइवेट लेबल के प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त छूट मिल रही है.

डेकाथलॉन: फिटनेस प्रेमियों के लिए तोहफा इस दिवाली अगर आप अपने लिए या परिवार के लिए कोई नया स्पोर्ट्स इक्विपमेंट लेना चाह रहे हैं, तो डेकाथलॉन की सेल आपके लिए है. योगा मैट, वॉकिंग शूज़, साइकिल, जिम वेट और कैंपिंग गियर जैसी सैकड़ों चीज़ों पर 20% से 50% तक की छूट दी जा रही है. यह सेहतमंद दिवाली मनाने का शानदार तरीका हो सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/tech/offers-diwali-2025-offers-sale-hyderabad-fashion-electronics-online-shopping-discounts-local18-9730448.html