Last Updated:
Dudhwa National Park open: दुधवा नेशनल पार्क सैलानियों के लिए एक नवंबर यानी आज से खुल गया है. ऐसे में जंगल सफारी के लिए पार्क प्रशासन नए नियमों के साथ ही नए रास्तों पर भी सैलानियों को घुमाने की तैयारी कर रहा है. इस बार सैलानी प्लास्टिक के सामान को पार्क में नहीं ले जा सकेंगे. इसको लेकर पार्क प्रशासन द्वारा अधिकारियों के साथ ही कर्मियों को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

आज एक नवंबर से पर्यटन सत्र का आगाज हो गया है. देश-विदेश से सैलानी दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में पहुंचकर वन्य जीवों का दीदार करेंगे. इस बार पर्यटन सत्र करीब 15 दिन पहले शुरू कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तराई क्षेत्र में दुधवा नेशनल पार्क की अलग ही पहचान है.

दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में 450 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. दुधवा नेशनल पार्क में कुछ ऐसे पक्षी हैं जो अब धीरे-धीरे विलुप्त होने की कगार पर आ गए हैं. परंतु दुधवा के जंगलों में आपको आसानी से मिल जाएंगे. अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है दुधवा नेशनल पार्क.

दुधवा नेशनल पार्क उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित एक प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य है, जो अपनी समृद्ध जैव विविधता और वनस्पतियों के लिए प्रसिद्ध है. यह पार्क बाघों, तेंदुओं, हाथियों और अन्य वन्यजीवों के लिए एक महत्वपूर्ण आवास स्थल है. पार्क में विभिन्न प्रकार के वनस्पतियां पाई जाती हैं, जिनमें साल, सागौन और जामुन के पेड़ प्रमुख है. यहां की वनस्पतियाँ वन्यजीवों के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करती है.

अगर आप भी एक सींग वाले गैंडा का दीदार करना चाहते हैं तो 1 नवंबर से दुधवा नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. आप दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में आकर एक सींग वाले गैंडे का दीदार कर सकते हैं. दुधवा नेशनल पार्क में एक सींग वाले गैंडा की संख्या अब करीब 51 हो गई है. जिससे पर्यटक एक सींग वाले गैंडा का दीदार कर सके.

प्रकृति की गोद में समय बिताने, घने जंगलों में दुर्लभ वन्यजीवों को नजदीक से देखने और सैलानियों के बीच प्रसिद्ध जंगल सफारी का लुत्फ उठाने का सपना देख रहे हैं तो अब इंतजार खत्म हो गया है. पहले दिन जंगल भ्रमण निशुल्क रहेगा.

इस बार सैलानी दुधवा नेशनल पार्क में प्लास्टिक के सामान को पार्क में नहीं ले जा सकेंगे. इसको लेकर पार्क प्रशासन द्वारा अधिकारियों के साथ ही कर्मियों को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में सैर करना चाहते हैं तो आप लखनऊ और दिल्ली से दुधवा नेशनल पार्क आ सकते हैं. लखनऊ से आप विवान के माध्यम से पलिया पहुंच सकते हैं. इसके बाद आप दुधवा नेशनल पार्क पहुंचकर वन्यजीवों का दीदार कर सकते है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/lakhimpur-kheri-uttar-pradesh-dudhwa-national-park-reopens-tourists-will-once-again-be-thronged-but-this-rule-must-be-followed-local18-9803314.html







