फिजी जाने का खर्च
अगर आप दिल्ली से यात्रा की योजना बना रही हैं, तो सबसे पहले नाडी (Nadi) तक फ्लाइट बुक करनी होगी. एक तरफ का टिकट 60,000 से 75,000 रुपये तक हो सकता है, लेकिन अगर आप अक्टूबर या नवंबर में टिकट बुक करें, तो 45,000 से 50,000 रुपये में भी आसानी से मिल सकता है. फ्लाइट का खर्च सीजन और एयरलाइन के हिसाब से थोड़ा बढ़ या घट सकता है. फिजी में घूमना महंगा हो सकता है, लेकिन वहां के नजारों और अनुभव को देखकर यह खर्च बिल्कुल वसूल लगेगा.
2. नीले पानी की गुफाएं – Blue Water Caves (Sawa-i-Lau Caves)
ये रहस्यमयी गुफाएं अपनी चमकते नीले पानी और प्राकृतिक नक्काशी जैसी दीवारों के लिए प्रसिद्ध हैं. रोशनी पड़ते ही पानी हीरे की तरह चमकने लगता है. हजारों साल पुरानी यह गुफाएं दूर-दूर से पर्यटकों को आकर्षित करती हैं.
तीसरा बड़ा द्वीप, जिसे Garden Isle भी कहा जाता है. बौमा नेशनल हेरिटेज पार्क और रेनबो रीफ यहां की खास पहचान हैं. तवेउनी द्वीप का हरियाली से भरा नजारा और प्राकृतिक सुंदरता इसे विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाती है.
लोकेशन: Viti Levu से लगभग 334 किलोमीटर दूर. यहां पहुंचने के लिए फ्लाइट लेनी होगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-fiji-tourist-attractions-explore-from-floating-restaurant-to-blue-caves-ws-ekl-9560696.html