Saturday, October 4, 2025
26 C
Surat

haunted places in India। डरावनी जगहें भारत में


Haunted Places In India: भारत अपनी संस्कृति, इतिहास और रहस्यमयी कहानियों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां मंदिर, किले, गुफाएं और महल तो देखने को मिलते ही हैं, लेकिन इनमें से कुछ जगहों पर ऐसा माहौल है जो रोमांच और डर दोनों का एहसास कराता है. कई बार लोग इन जगहों से दूर रहना चाहते हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें इन रहस्यमयी जगहों पर जाकर वहां के राज जानने की चाह होती है. रात की खामोशी, अचानक चलती हवा, अजीब आवाजें और किसी अदृश्य मौजूदगी का एहसास – ये सब इंसान को डराते भी हैं और खींचते भी हैं. भारत में ऐसी कई जगहें हैं जिन्हें भूतिया कहा जाता है, जहां डर का साया हमेशा बना रहता है.

1. भानगढ़ का किला, राजस्थान
राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भानगढ़ का किला भारत की सबसे डरावनी जगहों में गिना जाता है. यहां से जुड़ी सबसे मशहूर कहानी एक तांत्रिक और राजकुमारी रत्नावती की है. कहा जाता है कि तांत्रिक ने राजकुमारी को अपने वश में करने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर उसने पूरे किले को श्राप दे दिया. लोग दावा करते हैं कि यहां रात के समय चूड़ियों की खनक और अजीब आवाजें सुनाई देती हैं. यही कारण है कि सूर्यास्त के बाद यहां प्रवेश करना मना है. इसके बावजूद, भानगढ़ का किला पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ है.

2. जीपी ब्लॉक, मेरठ (उत्तर प्रदेश)
मेरठ के जीपी ब्लॉक को भारत के सबसे भूतिया स्थानों में गिना जाता है. 1950 से खाली पड़े इस खंडहर में लोगों ने कई अजीब नजारे देखे होने की बात कही है. किसी ने लाल साड़ी वाली औरत को बिल्डिंग के आसपास देखा है, तो किसी ने चार लड़कों को मोमबत्ती की रोशनी में बीयर पीते हुए. रात में यहां अक्सर सरसराहट की आवाजें और चीजों का हिलना-डुलना महसूस किया गया है. यह जगह पूरी तरह वीरान हो चुकी है, लेकिन इसके डरावने माहौल की वजह से लोग इसे देखने जरूर आते हैं.

3. रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद
दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स कहे जाने वाली रामोजी फिल्म सिटी भी भूतिया घटनाओं के लिए जानी जाती है. यहां कभी निजामों के युद्ध हुए थे और कहा जाता है कि मरे हुए सैनिकों की आत्माएं अब भी यहां मौजूद हैं. फिल्म सिटी में काम करने वाले कई लोगों का कहना है कि लाइटें अचानक बंद हो जाती हैं, लाइटमैन बिना वजह गिर जाते हैं और अभिनेत्रियां अपने ड्रेसिंग रूम में अजीब एहसास महसूस करती हैं. लाखों पर्यटक यहां घूमने आते हैं, लेकिन इसके रहस्यमयी किस्से लोगों को और भी उत्सुक बना देते हैं.

4. संजयवन, दिल्ली
दिल्ली का संजयवन भी डरावनी घटनाओं के लिए कुख्यात है. यहां रात में सफेद साड़ी पहनी महिला को देखने के दावे कई लोगों ने किए हैं. बच्चों ने भी अजीब हंसी और आवाजें सुनने की बात कही है. यह जगह सूफी संतों की कब्रों के लिए भी जानी जाती है, जिससे इसका रहस्य और बढ़ जाता है. दिन में यह जगह सामान्य लगती है, लेकिन रात होते ही यहां का माहौल काफी डरावना हो जाता है.

5. शनिवारवाड़ा किला, पुणे
पुणे का शनिवारवाड़ा किला इतिहास और रहस्य दोनों से जुड़ा हुआ है. 1773 में पेशवा नारायण राव की हत्या के बाद से कहा जाता है कि उनकी आत्मा आज भी इस किले में भटकती है. यहां आने वाले लोगों ने रात में उनकी चीखें सुनने का दावा किया है. खासकर अमावस्या की रात इस किले का माहौल बेहद भयावह हो जाता है. फिर भी, यह किला पुणे का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और लोग यहां इतिहास और रहस्य दोनों का अनुभव करने आते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-most-haunted-places-in-india-ws-ekl-9696760.html

Hot this week

Topics

Mulank 4 personality traits। राहु का असर मूलांक 4 पर

Prediction By Numerology : अंक ज्योतिष में हर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img