Last Updated:
Hazaribagh 5 Best Picnic Spots : हजारीबाग के सलपर्णी, चमेली, बैलगिरी, अमनधारा और भरत पिछड़वा झरने सर्दियों में पर्यटकों के फेवरेट जगह बन गए हैं. यहां की हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता देखकर आप भी दीवाने हो जाएंगे.

झारखंड का हजारीबाग जिला अपनी हरियाली, पहाड़ियों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है. सर्दियों के आते ही यहां की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. ठंडी हवा, गुनगुनी धूप और झरनों की कल-कल आवाज हर किसी को अपनी ओर खींचती है. इसी वजह से सर्दियों के दिनों हजारीबाग के झरनों में सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगती है.

सर्दियों में लोग पिकनिक मनाने और घूमने के लिए जिले के झरनों की ओर जा रहे हैं. हजारीबाग जिले में करीब दो दर्जन झरने मौजूद हैं, लेकिन कुछ झरने ऐसे हैं जो अपनी खूबसूरती की वजह से पर्यटकों का फेवरेट बने हुए हैं. इसमें सबसे टॉप 5 झरने के बारे में हम आपको बताएंगे.

हजारीबाग वन्यजीव अभयारण्य के अंदर स्थित सलपर्णी झरना जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर स्थित है. यह झरना घने जंगलों के बीच है और यहां पहुंचने के लिए थोड़ी ऑफ-रोडिंग करनी पड़ती है, लेकिन यहां आने के बाद चारों ओर हरियाली और बहते पानी की आवाज मन को शांति देती है. यहां खाने-पीने की भी सुविधा मौजूद है, जिससे लोग पूरे दिन पिकनिक मना सकते हैं.

हजारीबाग जिले का चमेली झरना दिखने में जितना खूबसूरत है. उतना ही इसको खतरनाक माना जाता है. यह झरना पुराने पत्थर की खदानों के खुदाई के कारण बना है. सर्दियों में यहां फोटो और वीडियो शूट करने वाले युवाओं की भीड़ लगती है. प्रशासन की ओर से यहां आने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.

हजारीबाग का बैलगिरी झरना भी सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है. कटकमदाग प्रखंड के हारम गांव के पास स्थित बैलगिरी झरना करीब 30 फीट ऊंचा है. झरने के आसपास घना जंगल और मंगरदाहा तालाब है. यहां आदिमानवों के पदचिन्ह भी मिले हैं, जो इसे ऐतिहासिक महत्व देते हैं. सर्दियों में यहां का माहौल बेहद शांत और सुकून भरा रहता है.

जिले का अमनधारा झरना अपने साफ और ठंडे पानी के लिए जाना जाता है. लोग मानते हैं कि इसका पानी पवित्र और पीने योग्य है. सर्दियों में इसका बहाव शांत रहता है, इसलिए परिवारों और बच्चों के साथ यहां आना सुरक्षित है.

जिले का भरत पिछड़वा झरना भी प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है. शांत और सुंदर जगह स्थित यह झरना ज्यादा मशहूर नहीं है, लेकिन इसकी खूबसूरती किसी से कम नहीं. सर्दियों में जब सूरज की किरणें पानी पर पड़ती हैं, तो झरना चमक उठता है. यहां भीड़ कम रहती है, इसलिए जो लोग शांति पसंद करते हैं, उनके लिए यह झरना एकदम सही जगह है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-hazaribagh-5-best-waterfalls-picnic-spots-attract-tourists-in-winter-local18-ws-l-9842560.html







