Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

Hidden waterfalls in Mussoorie। मसूरी के पास खास झरने


Last Updated:

Hidden waterfalls In Mussoorie: आप मसूरी में भीड़ से दूर नेचर का असली आनंद लेना चाहते हैं, तो कैंपटी वॉटरफॉल के अलावा इन झरनों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें. झड़ीपानी, मॉसी, सैगी और किमाडी जैसे झरने उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं जो सुकून और शांति की तलाश में आते हैं. यहां आपको न सिर्फ खूबसूरत नजारे मिलेंगे बल्कि भीड़ से भी राहत मिलेगी. तो अगली बार जब भी मसूरी जाएं, इन छिपे हुए झरनों की सैर करना न भूलें.

मसूरी में छिपे हैं ऐसे झरने जिनकी खूबसूरती देख भूल जाएंगे कैंपटी फॉल की भीड़मसूरी घूमने की जगहें
Hidden Waterfalls In Mussoorie: मसूरी, जिसे अक्सर “क्वीन ऑफ हिल्स” कहा जाता है, हर साल हजारों सैलानियों को अपनी ओर खींचती है. यहां की वादियां, ठंडी हवाएं और झरने लोगों को सुकून देने का काम करते हैं, लेकिन सच ये है कि जब भीड़-भाड़ बढ़ जाती है तो वही जगहें थकान और परेशानी देने लगती हैं. खासकर कैंपटी फॉल, जहां पहुंचना आसान तो है लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि वहां शांति का अहसास करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में लोग उन जगहों की तलाश करने लगते हैं जहां नेचर का असली मजा भी मिले और भीड़ भी कम हो. मसूरी में ऐसे कई झरने हैं जिनके बारे में कम लोग जानते हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती दिल को छू लेती है.

झड़ीपानी वॉटरफॉल
मसूरी के छिपे हुए झरनों में झड़ीपानी वॉटरफॉल का नाम सबसे पहले आता है. यह झरना मेन रोड से करीब ढाई किलोमीटर दूर है. खास बात यह है कि यहां तक कार पूरी तरह नहीं जाती, आधा रास्ता आपको पैदल चलकर तय करना पड़ता है. रास्ता भले ही थोड़ा कठिन हो, लेकिन वहां पहुंचने के बाद जो सुकून और नेचर का नजारा मिलता है, वो मेहनत पूरी तरह से सफल कर देता है. करीब 50 फीट ऊंचाई से गिरता पानी और आसपास का हरियाली से भरा नजारा यहां को बेहद खास बनाता है. चूंकि इस जगह को ज्यादा लोग नहीं जानते, इसलिए यहां भीड़-भाड़ लगभग न के बराबर होती है.

यह भी पढ़ें – Aloo Uttapam Recipe: ब्रेड-पराठे को कहें अलविदा, आजमाएं हेल्दी और टेस्टी आलू उत्तपम की आसान रेसिपी

मॉसी फॉल्स
अगर आप मसूरी में शांत और दिल को छू लेने वाला झरना देखना चाहते हैं, तो मॉसी फॉल्स पर जरूर जाएं. यह झरना करीब 145 मीटर ऊंचा है और चारों तरफ हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है. जब पानी ऊपर से नीचे गिरता है तो चारों तरफ सफेद धुंध जैसा नजारा बन जाता है. यही वजह है कि इसे फोटोग्राफी के लिए बेस्ट जगह माना जाता है. इसके अलावा झरने के पास एक शिवलिंग भी है, जो इसकी खूबसूरती और धार्मिक महत्व दोनों को बढ़ाता है. यहां भीड़ बहुत कम होती है, इसलिए आपको शांति और नेचर का असली मजा मिलेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मसूरी में छिपे हैं ऐसे झरने जिनकी खूबसूरती देख भूल जाएंगे कैंपटी फॉल की भीड़


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-hidden-and-best-waterfalls-near-mussoorie-visit-these-offbeat-places-ws-ekl-9639172.html

Hot this week

बलिया के मिश्रा जी का फेमस समोसा, हर बाइट में मिलेगा पनीर का स्वाद

बलिया का स्ट्रीट फूड इन दिनों एक खास...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img