1. नाहन
नाहन हिमाचल प्रदेश का एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहाँ आपको पुराने किले, ऐतिहासिक मंदिर और प्राकृतिक झीलें देखने को मिलेंगी. रेणुका झील हिमाचल की बड़ी प्राकृतिक झीलों में से एक मानी जाती है. वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए रेणुका अभयारण्य में हिरण, नीलगाय और अन्य जानवर देखना खास अनुभव होता है. ट्रेकिंग के शौकीन भी यहां आसानी से ट्रेकिंग कर सकते हैं.
अर्की भी हिमाचल प्रदेश में स्थित एक कम प्रसिद्ध लेकिन बेहद शांत हिल स्टेशन है. यहां पुराने मंदिर और प्राचीन गुफाएं हैं, जो इतिहास और प्रकृति के प्रेमियों को खास पसंद आती हैं. 2 दिन का छोटा ट्रिप यहां बहुत यादगार बन सकता है, अगर आप भीड़भाड़ से दूर, शांत और ऑफबीट जगह तलाश रहे हैं, तो अर्की एक बढ़िया ऑप्शन है.
दूरी: चंडीगढ़ से लगभग 85 किमी
समय: गाड़ी से करीब 3 घंटे (ट्रैफिक के अनुसार)
घूमने के लिए जगहें: शालाघाट, बाड़ी धार, अर्की का किला, लुटरू महादेव मंदिर
सोलन को अक्सर शिमला की तरह खूबसूरत पहाड़ी शहर कहा जाता है, लेकिन यहां भीड़ बहुत कम है. चारों तरफ देवदार और चीड़ के जंगल, ठंडी हवाएं और सुहावना मौसम इसे वीकेंड गेटअवे के लिए परफेक्ट बनाते हैं. सोलन में कई छोटे मंदिर, पार्क और वन्यजीव अभयारण्य हैं, जो यहां की सैर को और रोमांचक बनाते हैं.
दूरी: चंडीगढ़ से लगभग 68 किमी
समय: गाड़ी से 2 घंटे
घूमने के लिए जगहें: डक शाही जेल म्यूजियम, शूलिनी देवी मंदिर, जटोली शिव मंदिर, मोहन पार्क, माजाथल वन्यजीव अभयारण्य
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-3-hidden-hill-station-of-chandigarh-explore-for-peace-and-beauty-ws-ekl-9556242.html