Home Travel Hill Station in MP: स्विट्जरलैंड जाने की जरूरत नहीं! खूबसूरत वादियों के...

Hill Station in MP: स्विट्जरलैंड जाने की जरूरत नहीं! खूबसूरत वादियों के बीच बसा शहर, अंग्रेजों का फेवरेट, होती कॉफी की खेती

0


Last Updated:

MP Tourism: अगर आप भी स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में घूमने का सपना देखते हैं लेकिन महंगाई आड़े आ जाती है, तो अब चिंता छोड़िए. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक ऐसी जगह है जहां आपको विदेश जैसा ही नजारा मिलेगा. यहां की हरियाली, ठंडा मौसम और प्राकृतिक सौंदर्य देखकर आप कह उठेंगे “ये तो मिनी स्विट्जरलैंड है”.

बैतूल जिले में स्थित कुकरू हिल स्टेशन को लोग प्यार से ‘भारत का स्विट्जरलैंड’ कहते हैं. यहां के पहाड़ों की ऊंचाई, चारों ओर फैली हरियाली और शांत वातावरण हर पर्यटक का दिल जीत लेता है. पहाड़ी रास्तों पर घूमते हुए और बादलों के बीच सेल्फी लेते हुए यहां का अनुभव बिल्कुल स्वर्ग जैसा लगता है.

कुकरू मध्य प्रदेश का एकमात्र ऐसा स्थान है जहां कॉफी की खेती होती है. इसकी शुरुआत अंग्रेजों के समय हुई थी. साल 1944 में ब्रिटिश महिला फ्लोरेंस हेंड्रिक्स ने यहां कॉफी बागान लगाया था. आज भी यहां के खेतों में कॉफी की महक और हरियाली का संगम इसे एक अनोखा और आकर्षक स्थान बनाता है.

कुकरू की जलवायु और शांति ब्रिटिश अधिकारियों को भी बेहद पसंद थी. अंग्रेजों ने यहां साल 1906 में एक सुंदर ‘इंस्पेक्शन बंगला’ बनवाया था, जो अब भी ब्रिटिश वास्तुकला का प्रतीक है. फ्लोरेंस हेंड्रिक्स ने इसी इलाके में करीब 160 एकड़ जमीन पर कॉफी उद्यान तैयार करवाया था, जो आज कुकरू की पहचान है.

कुकरू का मौसम पूरे साल सुहाना रहता है. गर्मियों में भी यहां का तापमान मैदानी इलाकों से कम होता है. सुबह-शाम पहाड़ों पर छाई धुंध इसे और भी रहस्यमय बनाती है. यहां की हवा में ठंडक और सुकून दोनों महसूस किए जा सकते हैं.

कुकरू हिल स्टेशन सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला की ऊंचाई पर बसा है. यहां से ताप्ती नदी घाटी और दूर-दूर तक फैले घने जंगलों का नजारा देखने को मिलता है. सूर्योदय और सूर्यास्त के वक्त का दृश्य इतना खूबसूरत होता है कि कैमरे में कैद करने का मन नहीं, बल्कि आंखों में बसाने का मन करता है.

अगर आप ट्रेकिंग या नेचर वॉक के शौकीन हैं तो कुकरू आपके लिए परफेक्ट जगह है. घने जंगल, छोटे-छोटे झरने और ऊबड़-खाबड़ रास्ते रोमांच से भर देते हैं. यहां आने वाले पर्यटक प्रकृति की गोद में सुकून और ताजगी महसूस करते हैं.

कुकरू बैतूल जिले में सतपुड़ा पर्वत की ऊंचाई पर स्थित है. यहां पहुंचने के लिए सड़क मार्ग सबसे आसान विकल्प है. निकटतम रेलवे स्टेशन बैतूल है, जो करीब 90-100 किलोमीटर दूर है. यहां से टैक्सी या बस लेकर आप कुकरू पहुंच सकते हैं. वहीं, भोपाल और नागपुर इसके नजदीकी एयरपोर्ट हैं, जहां से ट्रेन और फिर सड़क मार्ग से पहुंचना सुविधाजनक रहता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

खूबसूरत वादियों के बीच बसा शहर, अंग्रेजों का फेवरेट, होती कॉफी की खेती


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-travel-places-in-mp-with-exotic-views-like-switzerland-loved-by-britishers-local18-9828071.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version