Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Holi 2025: होली पर नोएडा मेट्रो का शेड्यूल बदला! सफर से पहले जान लें ये जरूरी अपडेट


Last Updated:

होली के दिन नोएडा मेट्रो सुबह से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी. दोपहर 2 बजे से हर 15 मिनट पर ट्रेनें चलेंगी. NMRC ने सुरक्षा और कम यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.

Holi 2025: होली पर नोएडा मेट्रो का शेड्यूल बदला! सफर से पहले जान लें ये अपडेट

होली के चलते नोएडा मेट्रो के समय में बड़ा बदलाव.

हाइलाइट्स

  • नोएडा मेट्रो होली पर सुबह से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी.
  • दोपहर 2 बजे से हर 15 मिनट पर मेट्रो ट्रेनें चलेंगी.
  • यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा साधनों की योजना बनानी चाहिए.

नोएडा: होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने 14 मार्च को होली के चलते मेट्रो सेवा में बड़ा बदलाव किया है. नए निर्देशों के अनुसार, होली वाले दिन सुबह से दोपहर 2 बजे तक मेट्रो सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी. इसके बाद, दोपहर 2 बजे से मेट्रो सेवा दोबारा शुरू होगी और हर 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी.

NMRC का फैसला
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर लोकेश एम. की ओर से इसको लेकर एक आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि होली के दिन सुरक्षा व्यवस्था और कम यात्री संख्या को देखते हुए यह बदलाव किया गया है. आमतौर पर होली के दिन सुबह लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार मनाते हैं, जिससे उस दौरान मेट्रो में यात्रियों की संख्या बहुत कम होती है. इसी वजह से सुबह की मेट्रो सेवा बंद रखने का फैसला लिया गया है.

होली के दिन सफर करने वालों को हो सकती है परेशानी
जो लोग सुबह ऑफिस, रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इस बदलाव के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में यात्रियों को अल्टरनेटिव यात्रा साधनों की योजना पहले से बना लेनी चाहिए.

यात्रियों के लिए क्या उपाय हैं?
NMRC ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा की योजना पहले से बना लें और जरूरत पड़ने पर कैब, बस या अन्य परिवहन सेवाओं का उपयोग करें. अगर दोपहर 2 बजे के बाद यात्रा करनी हो, तो मेट्रो सेवा सुचारू रूप से जारी रहेगी और यात्रियों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगी.

homelifestyle

Holi 2025: होली पर नोएडा मेट्रो का शेड्यूल बदला! सफर से पहले जान लें ये अपडेट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-holi-festival-nmrc-big-change-in-noida-metro-due-to-holi-read-this-news-before-leaving-home-otherwise-you-will-face-big-trouble-local18-9099641.html

Hot this week

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...

Topics

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img