Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

How many Holiday’s in August | अगस्त में छुट्टियों की बहार


Last Updated:

Holiday’s in August: इस अगस्त महीने में इस बार जमकर सरकारी छुट्टियां हैं. इसलिए यदि आप मौज-मस्ती के लिए कहीं घूमना चाहते हैं तो यह महीना शानदार है. आज ही प्लान बना लें.

कहां जाना हैं-शिमला, उदयपुर या कश्मीर...इस महीने जमकर सरकारी छुट्टियां, दिल खो
Holiday’s in August: छुट्टियां मनाने के लिए पहले से प्लान कर रखें हैं तो यह महीना आपके लिए एकदम मुफीद है क्योंकि अगस्त में छुट्टियों की भरमार है. एक-आध दिन की अपनी छुट्टी लेकर इस बार चार-चार दिन के लिए लगातार मौज मस्ती कर चुके हैं. जुलाई बीत चुका है और अगस्त का महीना आ गया है इसलिए पहाड़ों पर भी अब बारिश का मौसम लगभग चला गया है. ऐसे में लैंड्सलाइड का भी खतरा नहीं है. जो लोग पहाड़ों पर घूमने के शौकीन हैं, उनके लिए भी अगस्त बेहद खास है. वहीं दक्षिणी राज्यों में अगर घूमने के प्लान बनाए हैं तो भी यह खास मौका है. इससे पहले की आप प्लानिंग करें यह जान लीजिए कि अगस्त महीने में कौन-कौन दिन सरकारी छुट्टियां हैं.

9 तारीख को रक्षाबंधन
इस बार अगस्त के 9 तारीख को रक्षाबंधन है. इस दिन शनिवार है. प्राइवेट जॉब में ज्यादातर ऑफिस में शनिवार को भी छुट्टी रहती है लेकिन बहुत से ऑफिस में 6 दिन आना पड़ता है. वहीं स्कूल में तो शनिवार को जाना ही पड़ता है. कई सरकारी दफ्तरों में भी शनिवार को जाना पड़ता है. ऐसे में इन लोगों के लिए शनिवार और रविवार दो लगातार दिनों की छुट्टियां हैं. इन दो दिनों में वे अच्छी तरह प्लानिंग कर सकते हैं. अगर एक और दिनों की ऑफिस से छुट्टी ले ली जाए तो आप गुरुवार रात को निकल सकते हैं और तीन दिनों की छुट्टियां इंज्वॉय कर सकते हैं.

स्वतंत्रता दिवस से 3 लगातार छुट्टियां
इस बार शुक्रवार के दिन 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पड़ा है. इसी दिन पारसी नया साल यानी नवरोज भी है. अगर यह एक दिन पहले या बाद में होता तो छुट्टियां एक दिन और बढ़ जाती. खैर, 15 अगस्त को इंडिपेंडेट डे के बाद 16 अगस्त को जनमाष्टमी है और यह दिन है शनिवार. इसके बाद रविवार है ही यानी यह चार दिनों का अच्छा मौका है कही प्लान करने का. आप गुरुवार रात कहीं निकल सकते हैं और पूरे चार दिनों तक मौज-मस्ती का आनंद ले सकते हैं. यदि आप गुरुवार की ऑफिस से छुट्टी ले पाएं तो सोने में सुहागा हो सकता है. फिर आप दूर का सफर भी आराम से कर सकते हैं.

Generated image
उत्तर भारतीयों के लिए उदयपुर बेस्ट
जो लोग उत्तर भारत के हैं उनके लिए उदयपुर सबसे बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन साबित हो सकता है क्योंकि बारिश में उदयपुर अपनी दिलकश ब्यूटी से सबका मन मोह लेता है. यहां के पुराने शानो-शौकत वाले महल और छोटी-छोटी पहाड़ियां बेहद विनम्र हो जाती है जो सबको अपनी ओर बुलाती है. जो लोग प्रीवेडिंग शूट कराना चाहते हैं उनके लिए तो उदयपुर का यह मौसम जन्नत है क्योंकि बारिश में सूरज की मद्धिम रोशनी कैमरा के परफेक्ट शॉट के लिए एकदम मुफीद है. सहेलियों की बाड़ी, जैसामंद लेक, सज्जनगढ़ मॉनसून पैलेस, दूध तलाई म्यूजिकल गार्डन, फतेह सागर लेक जैसी कई डेस्टिनेशन हैं जहां बेहद हैरान करने वाली फोटो आ सकती है. उदयपुर को सिटी ऑफ लेक कहा जाता है. ऐसे में आप यहां की कई सुंदर झीलों का नयनाभिराम कर सकते हैं जो इस महीने और भी मोहक हो जाती है. वैसे इस मौसम में राजधानी दिल्ली घूमना भी शानदार है.

Generated image

authorimg

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कहां जाना हैं-शिमला, उदयपुर या कश्मीर…इस महीने जमकर सरकारी छुट्टियां, दिल खो


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-bounty-of-holidays-in-august-where-to-go-shimla-manali-or-kashmir-plenty-of-government-bank-holidays-enjoy-travel-plan-ws-el-9460588.html

Hot this week

Black Magic Protection। निगेटिव एनर्जी से सुरक्षा

Last Updated:September 26, 2025, 13:01 ISTBlack Magic: ...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img