Last Updated:
World Tourism Day USA Trip Cost: अमेरिका घूमना महंगा जरूर है, लेकिन अगर आपने पहले से सेविंग कर ली है तो ये जिंदगी का यादगार अनुभव साबित हो सकता है. सबसे जरूरी बात यह है कि वीजा के लिए आपके खाते में करोड़ों रुपये होने की जरूरत नहीं, बस इतना पैसा जरूर होना चाहिए कि आप अपना ट्रिप आराम से एंजॉय कर सकें और वापस आ सकें.
World Tourism Day USA Trip Cost: अमेरिका घूमने का सपना हर किसी के दिल में होता है. दुनिया के सबसे पावरफुल और एडवांस्ड देशों में से एक अमेरिका सिर्फ फिल्मों या इंटरनेट पर देखने की चीज नहीं है, बल्कि वहां का कल्चर, टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल लोगों को अपनी तरफ खींच लेता है. हर साल लाखों लोग अमेरिका टूरिस्ट वीजा के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर खाते में कितने पैसे दिखाने जरूरी हैं और वहां घूमने का कुल खर्च कितना आता है, अगर आप भी अमेरिका ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काफी काम की साबित होगी, क्योंकि हम यहां आपको पूरा खर्च और जरूरी डिटेल्स बता रहे हैं.
अमेरिका कई तरह के वीजा देता है, जिनमें टूरिस्ट यानी बी-1/बी-2 वीजा सबसे आसान विकल्प है, अगर आप सिर्फ कुछ दिन अमेरिका घूमने जाना चाहते हैं तो इस वीजा से आपका काम हो जाएगा. इसके लिए आपको अमेरिकी एंबेसी में एक इंटरव्यू देना होता है. इंटरव्यू छोटा होता है, सिर्फ 2-3 मिनट का, लेकिन इसमें पूछा जाता है कि आप अमेरिका क्यों जा रहे हैं और वहां पहुंचकर क्या करेंगे, अगर आपके जवाब क्लियर और ईमानदार हैं तो वीजा आसानी से मिल जाता है. वीजा की फीस करीब 13 हजार रुपये है.
खाते में कितने लाख रुपये होना जरूरी है?
अब आते हैं सबसे बड़े सवाल पर-क्या अमेरिका जाने के लिए खाते में लाखों रुपये होना जरूरी है? दरअसल, टूरिस्ट वीजा के लिए अमेरिका की तरफ से ऐसा कोई रूल नहीं है कि आपको बैंक में खास रकम दिखानी ही होगी. हां, अगर आपका अकाउंट बिल्कुल खाली होगा तो वीजा मिलने में दिक्कत हो सकती है. आपके पास अमेरिका घूमने, वहां रहने और वापसी का खर्च उठाने लायक पैसा होना चाहिए. सीधी भाषा में कहें तो 3-4 लाख से ज्यादा का बैलेंस अगर आपके खाते में है तो ये आपके लिए पॉजिटिव पॉइंट होगा, लेकिन लाखों रुपये दिखाना अनिवार्य नहीं है.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
अमेरिका वीजा के लिए आपको पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लगानी होती है. इसके अलावा एक फॉर्म भरना पड़ता है जिसमें आपकी डिटेल्स होती हैं. इंटरव्यू में आमतौर पर आसान सवाल पूछे जाते हैं, जैसे-आप अमेरिका क्यों जा रहे हैं, वहां सबसे पहले क्या करेंगे वगैरह.
अमेरिका ट्रिप पर कुल कितना खर्च आता है?
अगर आप एक हफ्ते के लिए अमेरिका घूमने जा रहे हैं तो आपके पास कम से कम 5 से 8 लाख रुपये होने चाहिए. इसमें आपकी फ्लाइट का खर्च सबसे बड़ा हिस्सा होगा. भारत से अमेरिका की राउंड-ट्रिप फ्लाइट का खर्च औसतन 1 से 1.5 लाख रुपये होता है, लेकिन अगर टिकट लेट से बुक करेंगे तो खर्च और बढ़ सकता है. होटल में रुकने का खर्चा लगभग 50 से 60 हजार रुपये एक हफ्ते का आ सकता है. इसके अलावा खाने-पीने, लोकल ट्रैवल, शॉपिंग और घूमने-फिरने पर भी अच्छे-खासे पैसे खर्च होंगे.
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-world-tourism-day-2025-how-much-cost-of-a-usa-trip-complete-information-about-visa-and-all-ws-e-9669375.html