Last Updated:
Hyderabad Ka Anokha Mandir: इस मंदिर में कोई पारंपरिक देवता नहीं हैं, फिर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ती है. यहां का रहस्यमयी माहौल, अनोखी परंपराएं और आध्यात्मिक ऊर्जा लोगों को खींचती हैं. हर कोई अनुभव करना चाहता है इसकी अद्वितीय भक्ति और सांस्कृतिक विरासत.
हैदराबाद: हैदराबाद में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी शहर में एक ऐसा मंदिर भी है जहां कोई देवता नहीं विराजते और न ही यहां कोई मूर्ति है और न ही कोई पूजा-अर्चना होती है. दरअसल, यह कोई असली मंदिर नहीं बल्कि एक फिल्मी सेट है.
यह अनोखा मंदिर हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में स्थित है. यह एक ऐसा सेट है, जहां फिल्मों की शूटिंग होती है. आपने फिल्मों में मंदिर के दृश्य तो जरूर देखे होंगे. ज्यादातर मामलों में ये दृश्य किसी असली मंदिर में नहीं बल्कि इसी सेट पर फिल्माए जाते हैं. फिल्म की जरूरत के हिसाब से, सेट पर संबंधित देवता की मूर्ति स्थापित कर दी जाती है और यह स्थान उसी भगवान का मंदिर बन जाता है.
यहीं फिल्माया गया था चेन्नई एक्सप्रेस का मशहूर दृश्य
रामोजी फिल्म सिटी के टूरिस्ट गाइड के मुताबिक, फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का वह मशहूर सीन जहां शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण को उठाकर ले जाते हैं, इसी मंदिर के सेट पर शूट किया गया था. फिल्म में दिखाई गई सीढ़ियां यहीं की हैं. हालांकि फिल्म में उन्हें बहुत ऊंचा दिखाया गया है असल में वे उतनी ऊंची नहीं हैं. इस फिल्म की वजह से आज भी इस सेट को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं.
कैसे पहुंचें इस मंदिर के सेट तक?
रामोजी फिल्म सिटी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है जो हैदराबाद में स्थित है. यहां बस या ऑटो से आसानी से पहुंचा जा सकता है. यहां प्रवेश के लिए टिकट 1950 रुपये का है, हालांकि समय-समय पर विभिन्न ऑफर भी चलते रहते हैं. बच्चों और छात्रों के लिए टिकट की कीमत कम होती है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/hyderabad-mystery-mandir-no-god-still-crowds-waiting-long-hours-local18-9821759.html







