Last Updated:
Hyderabad Tandoori Chai: हैदराबाद में तंदूरी चाय का प्रचलन बढ़ रहा है. 25 रुपये की इस चाय को लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. तंदूर में बनाई जाने वाली यह चाय युवाओं में खास लोकप्रिय है.

Hyderabad Tandoori Chai
हाइलाइट्स
- तंदूरी चाय हैदराबाद में लोकप्रिय हो रही है.
- सोशल मीडिया पर तंदूरी चाय वायरल हो रही है.
- तंदूरी चाय की कीमत 25 रुपये है.
Tandoori Chai In Hyderabad: बिरयानी और चाय हैदराबादियों की हमेशा से पसंदीदा रही है, लेकिन इन दिनों तंदूरी चाय, जिसे कुल्हड़ चाय भी कहा जाता है, बहुत लोकप्रिय हो रही है. हैदराबाद के लोग ईरानी चाय के शौकीन हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल तंदूर चाय भी लोगों को आकर्षित कर रही है. लोग दूर-दूर से तंदूर चाय पीने आ रहे हैं और अपने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं.
चाय वायरल हो गई सोशल मीडिया पर
सोशल मीडिया पर वायरल हैदराबाद में यह चाय सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. 25 रुपये की कीमत वाली यह चाय युवाओं के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय है. इस वजह से पूरे इलाके में दर्जनों नए स्टॉल खुल गए हैं. लोग तंदूर चाय को बहुत पसंद कर रहे हैं और कई लोग इसे बनाना भी सीख रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में पुराने शहर के विभिन्न इलाकों में कम से कम 40 तंदूर चाय की दुकानें खुली हैं.
महंगी होती है तंदूर चाय आम तौर पर ईरानी चाय 5 से 10 रुपये में मिल जाती है, लेकिन तंदूर चाय थोड़ी महंगी होती है. एक स्टॉल मालिक मोइज़ खान ने कहा कि तंदूरी चाय के एक कुल्हड़ की कीमत 25 रुपये है. खुद कुल्हड़ की कीमत 2.50 रुपये है और तंदूर का रखरखाव भी महंगा है, इसलिए यह चाय थोड़ी महंगी है.
यह भी पढ़ें:
न कुतुबमीनार न चारमीनार… इस युवक ने पत्नी की याद में बनवा दिया अनोखा भवन, दूर-दूर तक हो रही चर्चा
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-hyderabadis-preferences-have-changed-they-left-biryani-and-started-drinking-tea-crowds-of-drinkers-flock-to-this-shop-local18-ws-dkl-9299202.html