दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले मुसाफिरों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें इमीग्रेशन काउंटर पर बायोमैट्रिक प्रोसीजर के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने आईजीआई एयरपोर्ट के इमीग्रेशन एरिया में पांच नए बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन कियोस्क लगाए हैं. जिसकी मदद से यात्री अब स्वत: ही बायोमैट्रिक प्रोसीजर को पूरा कर सकेंगे. इन बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन कियोस्क का फायदा उन विदेशी मेहमानों को खासतौर पर मिल सकेगा, जिनका विदेश में बायोमैट्रिक नहीं हुआ है.
डायल के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, टर्मिनल थ्री के एराइवल इमीग्रेशन एरिया में लगाए गए बायोमैट्रिक रजिस्टेशन कियोस्क खासतौर पर उन विदेशी नागरिकों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिनका वीजा आवेदन प्रक्रिया के दौरान बायोमैट्रिक इंफार्मेशन नहीं ली जा सकी थी. डायल का दावा है कि पहली बार भारत के किसी एयरपोर्ट पर इस तरह के बायोमैट्रिक रजिस्टेशन कियोस्क लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी बयोमैट्रिक कियोस्क सीधे तौर पर ब्यूरो ऑफ़ इमिग्रेशन (BOI) की निगरानी में संचालित किए जाएंगे.
डायल के अनुसार, कियोस्क पर बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कराने के बाद विदेशी यात्रियों को इमिग्रेशन काउंटर पर मौजूदा से 50 फीसदी कम समय लगेगा. इन कियोस्क से विदेशी मेहमानों को तो फायदा मिलेगा ही, साथ ही उनके पीछे लगे अन्य यात्रियों को इमिग्रेशन प्रक्रिया के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. डायल के अनुसार, मौजूदा समय में बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन के बिना दिल्ली आने वाले हर यात्री को इमिग्रेशन काउंटर औसतन 4-5 मिनट का समय लगता है, जिसके चलते पीक ऑवर्स के दौरान इमिग्रेशन एरिया में लंबी कतारें लग जाती हैं.
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 17:27 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/business/igi-became-first-airport-in-country-where-biometrics-will-be-done-through-special-scanner-no-long-queues-for-immigration-8409920.html