Thursday, April 24, 2025
28.6 C
Surat

IGI Airport: क्‍या फिर T-2 वापस आएंगी फ्लाइट? T-1 में मची हायतौबा के बाद IndiGO ने दिए संकेत, जानिए प्‍लान


Last Updated:

आईजीआई एयरपोर्ट के नए नवेले टर्मिनल-1 में मंगलवार को मची हायतौबा के बाद सवाल उठने लगा है कि क्‍या फ्लाइट्स फिर टर्मिनल-2 वापस आएंगी. वहीं, इस सवाल पर इंडिगो की तरफ से संकेत आ गए हैं.

IGIA: फिर T-2 वापस आएंगी फ्लाइट्स? T-1 की हायतौबा के बाद IndiGO ने दिए संकेत

हाइलाइट्स

  • क्‍या टर्मिनल वन से फिर वापस टी-2 जाएंगी फ्लाइट
  • इस सवाल पर इंडिगो एयरलाइंस ने दिए बड़े संकेत
  • 15 अप्रैल को T-1 से शुरू हुए है फ्लाइट ऑपरेशन

Delhi Airport Terminal One: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को मची हाय तौबा की असल मार टर्मिनल वन से ऑपरेट होने वाली एयरलाइंस और उनके पैसेंजर्स पर ही पड़ी है. दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) और डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की लापरवाही के चलते इंडिगो सहित तमाम तमाम एयरलाइंस का सिस्‍टम लगभग कोलैप्‍स सा हो गया है.

वहीं, इस सब के बीच इंडिगो को एक बार फिर बंद हो चुके टर्मिनल-2 की याद सताने लगी है. मंगलवार को इंडिगो ने इस बात को लेकर संकेत भी दिए हैं कि उनकी फ्लाइट एक बार फिर टर्मिनल-2 में शिफ्ट हो सकती हैं. दरअसल, टर्मिनल 2 से नए नवेले टर्मिनल 2 में शिफ्टिंग के बाद इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से एक बयान जारी किया गया.

इंडिगो ने अपने बयान में कही बड़ी बात
इस बयान में कहा गया कि इंडिगो ने आज दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपनी सर्विसेज को अस्थायी रूप से टर्मिनल-2 से टर्मिनल-1 में सफलतापूर्वक स्थानांतरित कर दिया है. हाल में तैयार किए गए नए टर्मिनल-1 में एक दिन के भी 125 से अधिक फ्लाइट्स के ऑपरेशन को शिफ्ट किया गया है. अब इंडिगो टर्मिनल वन से रोजाना 200 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करेगा.

इंडिगो ने अपने बयान के अंत में यह भी कहा कि उम्‍मीद है कि 2025 की गर्मियों के बाद टर्मिनल-2 से फ्लाइट ऑपरेशन एक बार फिर शुरू कर दिए जाएं. इंडिगो का यह बयान उस वक्‍त आया, जब नए नवेले टर्मिनल वन में हर तरफ हायतौबा मची हुई थी. पैसेंजर्स अपने बैगेज को लेकर अपने आपे से बाहर हो रहे है. ऐसे में, इंडिगो ने अपने पैसेंजर्स को दिलासा दी कि बस कुछ दिनों की बात है, हम वापस टर्मिनल-2 में जाएंगे.

T-1 में आए टेक्निकल ग्लिच से पैसेंजर परेशान
उल्‍लेखनीय है कि मंगलवार को टर्मिनल वन से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने के साथ बैगेज सिस्‍टम में टेक्निकल ग्लिच आ गया था. जिसकी वजह से टर्मिनल वन से ऑपरेट होने वाली सभी फ्लाइट का बैगेज सिस्‍टम कोलैप्‍स हो गया. चूंकि सबसे अधिक फ्लाइट्स इंडिगो की है, लिहाजा हायतौबा मचाने वाले ज्‍यादातर पैसेंजर भी इसी एयरलाइंस के थे. देर रात तक जद्दोजहद करने के बावजूद नतीजा सिफर ही था.

homenation

IGIA: फिर T-2 वापस आएंगी फ्लाइट्स? T-1 की हायतौबा के बाद IndiGO ने दिए संकेत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/will-flights-return-to-igi-airport-t-2-after-the-uproar-in-t-1-indigo-gave-hints-know-plan-9179558.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img