Sunday, December 8, 2024
23 C
Surat

IGIA: बेहोश होकर गिरे बुजुर्ग, 5 मिनट तक CPR देती रही लेडी डॉक्‍टर, तभी एक महिला ने… खुली रह गई सबकी आंखें


Delhi Airport: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला डॉक्‍टर की कोशिशों के चलते एक बुजुर्ग को उसकी जिंदगी एक बार फिर वापस मिल गई. आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 में हुई इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है,  जिसमें बुजुर्ग को उनकी जिंदगी लौटाने वाली महिला डॉक्‍टर की खूब तारीफ हो रही है. ‍

दरअसल, यह मामला रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे का है. 60 वर्षीय बुजुर्ग हवाई यात्रा के लिए अकेले आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पहुंचे थे. चेक-इन और सिक्‍योरिटी चेक की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह कुछ खाने के लिए फूड कोर्ट की तरफ आ रहे थे. वह स्‍मोकिंग जोन के करीब पहुंचे ही थे, तभी अचानक उन्‍हें तेज चक्‍कर आया और वह बेहोश होकर गिर पड़े.

देखते ही देखते, मौके पर यात्रियों की भीड़ एकत्रित हो गई. इसी बीच, फूड कोर्ट पर मौजूद एक महिला डॉक्‍टर भी मौके पर पहुंच गईं. महिला डॉक्‍टर को देखते ही समझ में आ गया कि बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया है. महिला डॉक्‍टर ने बिना देरी किए बुजुर्ग को सीपीआर देना शुरू कर दिया. यह महिला डॉक्‍टर बिना रुके और बिना थके पांच मिनट तक लगातार सीपीआर देती रही.

वीडियो में इसी बीच एक महिला डॉक्‍टर के पास आती हुई दिखाई देती है और वह बुजुर्ग के मुंह में कुछ डालती है. इसके बाद, महिला डॉक्‍टर एक बार फिर सीपीआर देना शुरू कर देती है. अपने X एकाउंट में यह वीडियो पोस्‍ट करने वाले ऋषि बागरी के अनुसार, महिला डॉक्‍टर की लगातार कोशिशों के चलते बुजुर्ग को होश आ गया और उनकी जिंदगी उनको एक बार फिर मिल गई.

इस बात से किसी को इंकार नहीं है कि यदि महिला डॉक्‍टर समय पर मौके पर नहीं पहुंचती, तो बुजुर्ग यात्री के साथ कुछ भी हो सकता है. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, बुजुर्ग हो इंडिगो की फ्लाइट से भुवनेश्‍वर के लिए रवाना होना था. एयरपोर्ट स्‍टाफ ने बुजुर्ग को होश आने के बाद उन्‍हें एयरपोर्ट स्थित मेदांता मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था. पूरी तरह से होश में आने के बाद बुजुर्ग अपनी फ्लाइट के लिए वापस टर्मिनल में चले गए.

रेलवे ने महिला डॉक्‍टर को किया सम्‍मानित
वहीं, बुजुर्ग यात्री को सीपीआर देने वाली महिला डॉक्‍टर की पहचान डॉ. प्रिया गर्ग के तौर पर हुई है. डॉ. प्रिया गर्ग इन दिनों अजमेर के रेलवे हॉस्पिटल में बतौर सीनियर डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर तैनात हैं. मूल रूप से जयपुर की रहने वाली डॉ. प्रिया गर्ग को उनके इस उल्‍लेखनीय कार्य के लिए उत्‍तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने सम्‍मानित किया है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/business/female-doctor-at-terminal-2-of-delhi-airport-saved-life-of-an-elderly-passenger-by-providing-timely-cpr-8499051.html

Hot this week

Topics

benefits gucchi mushroom rare expensive vegetable himalayan medicine food sa – Bharat.one हिंदी

03 औषधीय गुणों से भरपूर: डॉ. अनिल कुमार...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img