Tuesday, September 30, 2025
24 C
Surat

IGIA: पैसेंजर्स को दिल्‍ली पुलिस का ‘न्‍यू ईयर गिफ्ट’, T-3 से हो रही है बड़ी शुरूआत, अब मौके पर मिलेगी हर मदद



New Smart Police Booth: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की मदद के लिए दिल्‍ली पुलिस ‘खास फैसिलिटी’ की शुरूआत करने जा रही है. इस फैसिलिटी के शुरू होने के बाद टर्मिनल थ्री से आवागमन करने वाले पैसेंजर को बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस टर्मिनल थ्री में न्‍यू स्‍मार्ट पुलिस बूथ खोलने जा रही है.

इस न्‍यू स्‍मार्ट पुलिस बूथ को लेकर एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. आपको बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में बनाए गए इस नए स्‍मार्ट पुलिस बूथ का उद्घाटन आज यानी 27 दिसंबर को दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना द्वारा किया जाना था. पर, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद इस कार्यक्रम को टाल दिया गया है.

शिकायत के लिए नहीं जाना होगा पुलिस स्‍टेशन
पुलिस के सूत्रों के अनुसार, न्‍यू स्‍मार्ट पुलिस बूथ का सीधा फायदा पैसेंजर को मिलेगा. अब उन्‍हें अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्‍टेशन का रुख नहीं करना पड़ेगा. बल्कि, टर्मिनल से बाहर निकलते ही इस बूथ में उन्‍हें वह सभी सुविधाएं मिलेगी, जिसके लिए अभी तक आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्‍टेशन जाना पड़ता था.

इस तरह की शिकायतें कराई जा सकती हैं दर्ज
सूत्रों के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के इस न्‍यू स्‍मार्ट पुलिस बूथ ई-एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ इकोनॉमिक एण्‍ड साइबर ऑफेंस से जुड़ी शिकायतें भी दर्ज कराई जा सकेंगी. इसके अलावा, पैसेंजर लॉस्‍ट एण्‍ड फाउंट सहित अपने सामान की मिसिंग रिपोर्ट भी इसी बूथ में दर्ज करा सकेंगे.

FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 09:04 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/passengers-lodge-complaints-of-lost-and-found-missing-persons-through-new-smart-police-booth-built-at-terminal-3-of-igi-airport-8922469.html

Hot this week

Topics

Eat this healthy paratha with curd, its taste will drive you crazy. – Jharkhand News

Last Updated:September 30, 2025, 07:34 ISTSahjan Paratha Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img