1. श्री राम के दर्शन का पैकेज
इस पैकेज में आप अयोध्या और वाराणसी के दर्शन कर पाएंगे. यात्रा की शुरुआत कोलकाता से होगी और यह 5 रात और 6 दिनों का पैकेज है. ट्रेन से सफर और घूमने के लिए कैब की सुविधा भी दी गई है. पैकेज का नाम RAM MANDIR DARSHAN WITH CONFIRMED TRAIN TICKET है.
2. शिमला और कुफरी का पैकेज
अगर आप पहाड़ों की ठंडी हवा और खूबसूरत नजारे देखना चाहती हैं, तो यह पैकेज आपके लिए है. यह चंडीगढ़ से शुरू होकर 3 रात और 4 दिनों का है. पैकेज में कैब की सुविधा भी शामिल है. पैकेज का नाम SHIMLA WITH HATU TEMPLE NARKANDA EX CHANDIGARH है.
2. 3 लोगों के लिए प्रति व्यक्ति फीस: 15,160 रुपये
3. बच्चों के लिए फीस: 12,770 रुपये
यात्रा की शुरुआत 6 सितंबर से हो रही है और टिकट रेलवे की वेबसाइट से आसानी से बुक की जा सकती है.
राजस्थान के ऐतिहासिक शहरों और खूबसूरत वादियों का मजा लेना चाहती हैं, तो यह पैकेज परफेक्ट है. पैकेज जयपुर से शुरू होता है और 4 रात और 5 दिनों का है. पैकेज में कैब की सुविधा भी शामिल है. इसका नाम है JAIPUR – AJMER – PUSHKAR – UDAIPUR – JAIPUR.
1. 2 लोगों के लिए प्रति व्यक्ति फीस: 12,840 रुपये
2. 3 लोगों के लिए प्रति व्यक्ति फीस: 11,910 रुपये
3. बच्चों के लिए फीस: 10,530 रुपये
IRCTC के ये टूर पैकेज इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि यात्री आरामदायक सफर का आनंद लें और सस्ते में देश की खूबसूरत जगहों को देख सकें. चाहे धार्मिक यात्रा हो, पहाड़ों का सफर या ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण, हर पैकेज में ट्रेन और कैब की सुविधा मिलती है. 15 सितंबर से पहले बुकिंग करने पर आप सिर्फ 18 हजार रुपए के अंदर इन मजेदार पैकेजों का हिस्सा बन सकती हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-irctc-tour-packages-budget-travel-in-india-details-of-cheap-train-2-ws-ekl-9581763.html