Last Updated:
Indian Railways News- महज 51 किमी. का सफर उसमें 48 टनल और 153 ब्रिज और अंडरपास. करीब-करीब पूरा सफर हवा में या टनल में गुजरेगा. जल्द ही इस आप इस खूबसूरत रूट पर सफर का आनंद ले सकेंगे. भारतीय रेलवे ने इस सेक्शन …और पढ़ें

रेलवे ने मिजोरम में सैरंग से बैरबी तक नई रेल लाइन बिछाई है. सैंरग आइजोल से करीब 21 किमी.दूर है, वहीं, बैरबी असम सीमा के करीब है. इस पर ट्रेन का ट्रायल पूरा हो चुका है. जल्द ही इस नए रेल रूट से ट्रेन चलना शुरू हो जाएंगी. इसके साथ ही आइजोल पूर्वोत्तर की चौथी राजधानी बन जाएगी, जो रेल लाइन से कनेक्ट हो जाएगी.
यह ट्रैक करीब 51 किमी. लंबा है. लेकिन इस छोटे सफर में आपको जन्नत जैसा अहसास होगा. इस लाइन पर 32 टनल हैं. छोटे-बड़े मिलकर 87 ब्रिज और अंडरपास हैं. इस लाइन की खास बात यह भी है कि एक पुल कुतुबमीनार से 42 मीटर ऊंचा है, जहां से ट्रेन गुजरेगी. इससे सफर के दौरान आपको हवा में ट्रेन चलने का अहसास होगा.
जिरीबाम इंफाल और दीमापुर जुबजा (कोहिमा) तक रेल लाइन तैयार हो रही है, जल्द ही इस पर भी ट्रेन चलने लगेगी. अरुणाचल, त्रिपुरा और मणिपुर पहले से रेल लाइन से कनेक्ट हो चुके हैं. आइजोल चौथी राजधानी बनेगी. पूर्वोत्तर वैसे भी हरा भरा है. टनल और िब्रज का सफर अपने आप में खास होगा.
आइजोल ट्रेन से कनेक्ट होने के बाद राजधानी दिल्ली से ट्रेन से पहुंचा जा सकता है. इस तरह पूर्वोत्तर के इस राज्य में आना जाना आसान हो जाएगा. इस तरह फ्लाइट के मुकाबले सफर भी सस्ता हो जाएगा.
रेल कनेक्टिविटी से मिजोरम के प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर तक पर्यटकों की पहुंच आसान होगी. इस परियोजना का भविष्य में म्यांमार सीमा तक विस्तार करने की योजना है, जिससे सीमा पार व्यापार और क्षेत्रीय एकीकरण को बढ़ावा मिलेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/nation/indian-railways-line-construct-48-tunnels-and-bridge-higher-than-qutub-minar-sairang-to-bairabi-mizoram-line-9401086.html