Last Updated:
Delhi IGI Airport: आईजीआई एयरपोर्ट पर बीती रात बहुत कुछ बदल चुका है. यदि आप अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले हैं तो पहले यह जान लें कि अब आपकी फ्लाइट किस टर्मिनल से जाएगी.

हाइलाइट्स
- आईजीआई एयरपोर्ट पर आज रात हुए बड़े बदलाव
- अब सिर्फ इन दो टर्मिनल से ऑपरेट होंगी फ्लाइट
- फ्लाइट के नंबर से दूर करे टर्मिनल का कंफ्यूजन
Delhi IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज रात बहुत कुछ बदल गया. एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू एक बार फिर पूरी तरह से खामोश हो गया है. वहीं, इस टर्मिनल से ऑपरेट होने वाली सभी फ्लाइट्स को दूसरे टर्मिनल्स में ट्रांसफर कर दिया गया है. इस बदलाव का असर मुख्यतौर पर इंडिगो और आकासा की डोमेस्टिक सेक्टर में ऑपरेट होने वाली फ्लाइट पर पड़ा है.
दरअसल, आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को रिफर्बिशमेंट के लिए 14 अप्रैल से बंद कर दिया गया है. वहीं टर्मिनल टू से ऑपरेट होने वाली करीब 280 फ्लाइट्स को 15 अप्रैल लगते ही टर्मिनल-1 में ट्रांसफर कर दिया गया है. ट्रांसफर होने वाली फ्लाइट में ज्यादातर फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की है. आकासा एयरलाइंस की टर्मिनल-2 से ऑपरेट होने वाली फ्लाइट्स को भी टर्मिनल-1 में शिफ्ट किया गया है.
किस टर्मिनल से किस एयरलाइंस की फ्लाइट
उल्लेखनीय है कि स्पाइस जेट की फ्लाइट्स को पहले ही टर्मिनल टू से टर्मिनल वन में शिफ्ट किया जा चुका है. यानी अब आईजीआई एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले पैसेंजर्स के लिए टर्मिनल-वन और टर्मिनल-थ्री ही उपलब्ध है. अब टर्मिनल-वन से स्पाइस जेट, अकासा और इंडिगो की उन सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स को ऑपरेट किया जाएगा, जिसका ऑपरेशन अभी तक टर्मिनल-टू से किया जा रहा था.
वहीं टर्मिनल थ्री की बात करें तो यहां से सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स के अलावा एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एलायंस एयर की सभी डोमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेट की जाएंगी. इसके अलावा, इंडिगो और स्पाइस जेट की कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट्स है, जिसको टर्मिनल थ्री से ऑपरेट किया जाएगा. इंडिगो और स्पाइस जेट के पैसेंजर्स को फ्लाइट्स और टर्मिनल में कंफ्यूजन न हो, इसके लिए भी एयरलाइंस ने इंतजाम कर दिए हैं.
कैसे पहचाने किस टर्मिनल से कौन सी फ्लाइट
सीनियर एयरपोर्ट ऑफिसर के अनुसार, इंडिगो की जिन फ्लाइट्स का नंबर 5 से शुरू हो रहा है, उनका ऑपरेशन टर्मिनल थ्री से किया जाएगा. इसके अलावा, इंडिगो की जिन फ्लाइ्स का नंबर 2 या किसी अन्य नंबर से हो रहा है, वह सभी फ्लाइट्स टर्मिनल-1 से ऑपरेट की जाएंगी. इसी तरह, स्पाइस जेट की जिन फ्लाइट्स का नंबर 8 से शुरू हो रहा है, वह सभी टर्मिनल-3 से ऑपरेट की जाएंगी. बाकी सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स टर्मिनल-1 से ऑपरेट होंगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/nation/big-update-for-indigo-akasa-passengers-everything-has-changed-at-igi-airport-this-flight-number-will-clear-confusion-9176590.html