कोटा. त्योहार और 15 अगस्त का वक्त है. ट्रेनों में यात्रियों की रेलमपेल हो रही है. कोटा रेल प्रशासन अतिरिक्त यात्री भीड़ क्लीयर करने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है. ये साप्ताहिक ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित होगी. इसमें कुल 20 कोच होंगे.
कोटा रेल प्रशासन गाड़ी सं 09061/09062 उधना-गाजीपुर सिटी-उधना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चला रहा है. ये कोटा होकर जाएगी. इस ट्रेन की खासियत ये है कि इसके लिए टिकट नहीं बुक करना होगा. ये अनारक्षित ट्रेन होगी. इससे जनरल श्रेणी में यात्रियों को त्योहार के सीजन में राहत मिलेगी. इस अनारक्षित स्पेशल गाड़ी में कुल 20 कोच होंगे. ये ट्रेन दोनों दिशाओं में कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और बयाना स्टेशनों पर ठहराव कर गंतव्य को जाएगी.
यात्री इन नंबरों पर लें ट्रेनों की जानकारी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया यात्रियों की सुविधा के लिए सीजन में स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इस संबंध में सभी-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं. यात्रियों से अनुरोध है ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 और ऑनलाइन ले सकते हैं.
स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 09061, उधना-गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक रूप में 14, 21 और 28 अगस्त को चलायी जाएगी. ये उधना से बुधवार रात 22.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 06.30 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी.
-गाड़ी संख्या 09062, गाजीपुर सिटी-उधना स्पेशल ट्रेन भी दिनांक 9, 16, 23 और 30 अगस्त को चार फेरे लेगी. गाजीपुर सिटी से शुक्रवार सुबह 09.30 बजे रवाना होकर शनिवार शाम 18.00 बजे उधना पहुंचेगी.
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 13:50 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/rajasthan/kota-irctc-take-this-special-long-distance-train-to-go-home-on-rakhi-it-is-completely-unreserved-8566963.html