Tuesday, September 10, 2024
28 C
Surat

IRCTC लेकर आया अयोध्या-गंगासागर घूमने का शानदार मौका…कम दाम में मिलेगा शानदार पैकेज


वाराणसी: काशी,अयोध्या और गंगासागर सहित अन्य जगहों के दर्शन के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने शानदार टूर पैकेज लांच किया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी स्पेशल भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रही है. यह भारत गौरव ट्रेन आगरा से चलेगी और गंगा सागर तक जाएगी.

आईआरसीटीसी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक,14 सितंबर को आगरा-कोलकाता -गंगासागर ट्रेन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी जो 23 सितंबर को कोलकाता के गंगासागर तक पहुंचेगी. इस दौरान इस ट्रेन से श्रद्धालुओं को अलग-अलग मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा.आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिंहा ने बताया कि इस ट्रेन में स्लीपर और एसी-3 टियर और एसी-2 टियर के कोच लगाए जाएंगे. इसके अलावा इस पूरे पैकेज के दौरान यात्रियों के होटल में ठहरने का इंतजाम भी किया जाएगा.

18 हजार से शुरू होगा पैकेज
अजीत सिंहा ने बताया कि इस टूर का शुरुआती पैकेज 18 हजार रुपए का है. वहीं यदि एसी-3 टियर से आप सफर करते हैं तो आपको 29650 रुपए प्रति व्यक्ति के दर से खर्च करना होगा. जबकि एसी-2 टियर के लिए 38850 रुपए है. आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट से आप इसकी टिकट बुकिंग करा सकते हैं.

इन प्रमुख मंदिरों के कर सकेंगे दर्शन
इस ट्रेन से श्रद्धालु वाराणसी के काशी विश्वनाथ, अयोध्या के राम मंदिर और हनुमानगढ़ी, जसडीह के बैद्यनाथ मन्दिर, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, गंगा सागर और कोलकाता के प्रसिद्ध काली मंदिर के अलावा अन्य स्थानीय मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-irctc-gangasagar-ayodhya-kashi-yatra-bharat-gaurav-train-starts-on-23-september-see-package-details-8569669.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img