Last Updated:
Christmas Tour Package: क्रिसमस छुट्टियों में घूमने का प्लान बनाने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने सस्ता टूर पैकेज जारी किया है. इसका नाम SHIMLA WITH HATU TEMPLE NARKANDA EX CHANDIGARH है. इसका पैकेज कोड NCH38 है. यह पैकेज 13 दिसंबर से शुरू होकर हर दिन उपलब्ध रहेगा. यह पैकेज IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से बुक किया जा सकता है.

3 रात 4 दिनों की यात्रा- ये पैकेज कुल 3 रात और 4 दिन का है. यात्रा की शुरुआत चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन, चंडीगढ़ एयरपोर्ट या कालका रेलवे स्टेशन से की जाएगी. पूरे ट्रिप में आपको एसी में यात्रा करवाई जाएगी.

घूमने की जगहें-शिमला और कुफरी- इस पैकेज में यात्रियों को हिमाचल की प्रसिद्ध जगहें शिमला, कुफरी और नर्कंडा के हाटू मंदिर घूमने का मौका मिलेगा. रोजाना यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थल दिखाए जाएंगे.

पैकेज की कीमतें- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति शुल्क- ₹16,360. 3 लोगों के समूह में प्रति व्यक्ति शुल्क- ₹15,160. बच्चों के लिए प्रति बच्चा शुल्क- ₹12,770.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं- इस पैकेज में यात्रियों के लिए बेसिक होटल में ठहरने,3 नाश्ते, 3 रात का खाना, एसी कैब और यात्रा बीमा शामिल हैं.

पैकेज में शामिल नहीं होने वाली चीजें- इस पैकेज में कैमरा शुल्क, होटलों में कोई भी निजी सुविधा, लाइट एंड साउंड शो के टिकट, और दोपहर का भोजन पैकेज में शामिल नहीं हैं. इन सेवाओं के लिए आपको अलग भुगतान करना होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-irctc-cheap-tour-packages-on-christmas-2025-including-food-and-hotel-accommodation-ws-l-9949343.html







