Last Updated:
Jaisalmer Picnic Spot: जैसलमेर के प्रसिद्ध सोनार दुर्ग में अब सैलानी सिर्फ 10 रुपये में शाही सैर का आनंद ले सकते हैं. टिकट सस्ता होने के साथ-साथ यात्रा आसान और आरामदायक बन गई है, जिससे पर्यटक ऐतिहासिक किले की खूबसूरती और शांति का पूरा अनुभव कर पाएंगे.

पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षित भ्रमण को देखते हुए नगरपरिषद जैसलमेर ने दुर्ग के चारों ओर रिंग रोड पर गोल्फ कार्ट संचालन की कवायद शुरू की है. इस योजना के तहत अधिकतम 40 गोल्फ कार्ट चलाई जाएंगी जिनमें प्रति सवारी किराया 10 रुपये निर्धारित किया गया है ताकि सैलानी आराम और आनंद के साथ पूरे किले का दीदार कर सकें.

भीड़-भाड़ और लंबी पैदल दूरी से राहत मिलने पर अब सैलानी इतिहास, वास्तुकला और सुनहरी दीवारों की खूबसूरती को सुकून से निहार सकेंगे. सोनार दुर्ग में घूमना अब न सिर्फ आसान, बल्कि यादगार भी होने वाला है.

इसके तहत गोल्फ कार्ट नीरज चौराहा से सवारियों को दुर्ग की अखे प्रोल और पूरे दुर्ग के चारों तरफ की रिंग रोड में कहीं भी ले जाने की व्यवस्था हो सकेगी. इसमें एक खास बात और है कि जिस समय ये कार्ट चलना शुरू होंगी उस अवधि में तिपहिया टैक्सियों के संचालन की अनुमति नहीं होगी.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

आगामी 17 दिसम्बर को नगरपरिषद में दोपहर 2 से 4 बजे तक सार्वजनिक नीलामी करवाई जाएगी जिसमें गोल्फ कार्ट का संचालन करने वाली फर्म या कोई संस्था, व्यक्ति आदि टेंडर प्रक्रिया में भाग ले सकता है. इसके लिए जहां 50 हजार रुपए धरोहर राशि परिषद में जमा करवानी होगी वहीं न्यूनतम बोली 2 लाख रुपए रखी गई है. सफल बोलीदाता को यह कार्य 3 साल के लिए दिया जाएगा और उसे 10 प्रतिशत शुल्क वृद्धि के साथ अंतिम तौर पर बोली गई राशि नगरपरिषद में जमा करवानी होगी.

इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट रिचार्जेबल बैटरी पर चलती हैं जिससे प्रदूषण नहीं होता और ये शांत रहती हैं जो उन्हें पर्यावरण के लिए बेहतर बनाती हैं. इन्हें माल ढुलाई के लिए,ऑफ-रोड उपयोग के लिए, या 2 से 8 सीटों में सवारियों को बैठाने के काम में लिया जा सकता है. इसके अलावा इनकी गति 15 से 35 मील प्रति घंटा तक होती है.

महज 10 रुपये प्रति सवारी में सैलानी बिना थके दुर्ग परिसर का आनंद ले सकेंगे. योजना के तहत अधिकतम 40 गोल्फ कार्ट चलाने की तैयारी है ताकि बुजुर्गों, बच्चों और परिवारों को खास सुविधा मिल सके.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-jaisalmer-picnic-spot-sonar-durg-royal-tour-budget-travel-10-rupees-ticket-local18-9959376.html







