Last Updated:
Jaisalmer Best Winter Destination: सर्दियों के दौरान जैसलमेर राजस्थान का सबसे रोमांचक डेस्टिनेशन माना जाता है, क्योंकि यहां का मौसम घूमने के लिए बिल्कुल परफेक्ट होता है. थार मरुस्थल की डेजर्ट सफारी, सम सैंड ड्यून्स, जैसलमेर किला और सांस्कृतिक गतिविधियां विदेशी व देशी पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. विंटर सीज़न में यहां एडवेंचर और रॉयल अनुभव दोनों मिलते हैं.

अगर आप इस सर्दी में भीड़-भाड़ से दूर और रोमांच से भरी यात्रा की तलाश में हैं तो जैसलमेर से बेहतर जगह कोई नहीं है. राजस्थान का यह ‘गोल्डन सिटी’ अपनी सर्द हवाओं, ऐतिहासिक किलों और अंतहीन रेगिस्तानी विस्तार के साथ एक अनोखा और यादगार वीकेंड ट्रिप प्रदान करता है.

रेगिस्तान के बीचों-बीच एडवेंचर और संस्कृति का संगम जैसलमेर को एक परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट बनाता है. सर्द रातों में रेगिस्तान में कैंपिंग करते हुए तारों वाला आकाश देखना एक जीवनभर का अनुभव होता है. बोनफायर के साथ राजस्थानी फॉल्क म्यूज़िक की संगत इसे और यादगार बनाती है.

जैसलमेर में सबसे ज़रूरी अनुभव रेत के टीलों पर ऊंट सफारी करना है. ऊंट पर बैठकर रेगिस्तान के विशाल विस्तार को देखना एक ऐसा एडवेंचर है जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे.सम और खाबा के रेत के टीले सूरज की ढलती रोशनी में सोने जैसे चमकते हैं.

सर्दियों में यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और विंटर फेस्टिवल होते हैं. लोकनृत्य, संगीत और ऊंट की सवारियां पर्यटकों को राजस्थान की असली झलक दिखाती हैं. सम सैंड ड्यूंस में इन दिनों बड़ा ही रोमांचक नजारा देखने को मिलता है.

जैसलमेर का सबसे बड़ा आकर्षण सोनार किला है जिसे ‘द गोल्डन फोर्ट’ भी कहा जाता है. पीले बलुआ पत्थर से बने इस किले की दीवारें सूर्य की रोशनी में सुनहरी चमक बिखेरती हैं. यह किला आज भी बसा हुआ है जिसके अंदर बाजार, हवेलियाँ, मंदिर और घर मौजूद हैं. यह क़िला एक वर्ल्ड हैरिटेज साइट है. थार मरूस्थल के ’त्रिकुटा पर्वत’ पर खड़ा यह क़िला बहुत सी ऐतिहासिक लड़ाईयाँ देख चुका है.

शहर के बीच स्थित गड़ीसर झील जैसलमेर का शांत और खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यह झील कभी शहर की मुख्य जल आपूर्ति का स्रोत हुआ करती थी. यहाँ बने मंदिर और घाट इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं. सुबह और शाम के समय यह झील पर्यटकों और फोटोग्राफरों के लिए आदर्श जगह बन जाती है.

जैसलमेर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का माना जाता है. इस दौरान मौसम सुहावना और ठंडा रहता है जिससे रेगिस्तान की तपती धूप परेशान नहीं करती है. नवंबर से फरवरी के बीच तो यहाँ का वातावरण पर्यटकों के लिए सबसे उपयुक्त होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-barmer-jaisalmer-best-winter-destination-rajasthan-desert-safari-foreign-tourists-attractions-local18-9855205.html







