Home Travel Jamshedpur Tourist Spot: सर्दियों में स्वर्ग जैसे दिखते हैं जमशेदपुर की ये...

Jamshedpur Tourist Spot: सर्दियों में स्वर्ग जैसे दिखते हैं जमशेदपुर की ये 5 जगह, देखें Photos

0


Last Updated:

Jamshedpur Top 5 Tourist Places: जमशेदपुर में सर्दियों में ये 5 स्थल घूमने के लिए दूर-दूर तक फेमस है. यहां का दालमा अभयारण्य, डिमना झील, जुबिली पार्क, बुरूडी डैम और हुडको लेक सर्दियों में प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं.

टाटा नगरी जमशेदपुर सिर्फ उद्योगों के लिए नहीं, बल्कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली के लिए भी जानी जाती है. ठंड के शुरुआती दिन यानी नवंबर-दिसंबर के समय में यहां का मौसम में न बहुत ठंड और न ही बहुत गर्म पड़ती है. यहां जगह घूमने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. आइए जानते हैं जमशेदपुर के आसपास की 5 ऐसी जगहों के बारे में जो सर्दियों में मन को मोह लेती है.

जमशेदपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित दालमा अभयारण्य प्रकृति और रोमांच प्रेमियों की पहली पसंद है. यहां के घने जंगलों और पहाड़ियों में हाथी, हिरण और कई प्रकार के पक्षी दिखाई देते हैं. ठंड के मौसम में ट्रैकिंग का मज़ा और बढ़ जाता है, और पहाड़ी की चोटी से जमशेदपुर का नज़ारा अद्भुत दिखता है.

टाटा स्टील द्वारा निर्मित डिमना झील सर्दियों में पर्यटकों की भीड़ से भर जाती है. झील के चारों ओर फैले पहाड़, नीला आसमान और पानी की ठंडी लहरें मन को सुकून देती हैं. यहां बोटिंग, फोटोग्राफी और पिकनिक का आनंद लिया जा सकता है. ठंडी सुबह में झील पर तैरती धुंध का नज़ारा बेहद मनमोहक होता है.

शहर के बीचों बीच स्थित जुबिली पार्क हर मौसम में आकर्षण का केंद्र रहता है, लेकिन सर्दियों में इसका रूप और भी निखर जाता है. फूलों से सजे गार्डन, म्यूज़िकल फाउंटेन और साफ-सुथरे रास्ते इसे फैमिली पिकनिक के लिए आदर्श बनाते हैं. शाम को यहां की रोशनी और वातावरण एक अलग ही जादू बिखेरती है.

घाटशिला से कुछ किलोमीटर दूर स्थित बुरूडी डैम सर्दियों में पर्यटकों का पसंदीदा स्थल बन जाता है. पहाड़ों और हरियाली से घिरा यह डैम झारखंड की प्राकृतिक खूबसूरती का शानदार उदाहरण है. यहां का शांत वातावरण और नीला पानी शहर की भागदौड़ से दूर एक सुकून भरा अनुभव देता है.

अगर आप शहर से बाहर नहीं जाना चाहते, तो हुडको लेक आपके लिए परफेक्ट जगह है. टेल्को क्षेत्र में स्थित यह झील अपने साफ पानी, झरने और हरियाली के लिए जानी जाती है. ठंड के दिनों में यहां का मौसम बेहद सुहावना हो जाता है और शाम के समय सूरज ढलते हुए झील में उसकी परछाईं देखना एक यादगार पल बन जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दियों में स्वर्ग जैसे दिखते हैं जमशेदपुर की ये 5 जगह, देखें Photos


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-jamshedpur-top-5-tourist-beautiful-places-attract-nature-lovers-winter-dalma-sanctuary-dimna-hudco-lake-jubilee-park-burudi-dam-local18-ws-l-9813050.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version