Last Updated:
Romantic Places in Jodhpur: न्यू ईयर सेलिब्रेशन को खास और यादगार बनाने के लिए जोधपुर बेहतरीन विकल्प है. नीला शहर अपनी ऐतिहासिक विरासत, खूबसूरत किलों, झीलों और रोमांटिक सनसेट पॉइंट्स के लिए जाना जाता है. मेहरानगढ़ किला, जसवंत थड़ा, उम्मेद भवन, मंडोर गार्डन और कायलाना झील जैसे टूरिस्ट स्पॉट परिवार और पार्टनर दोनों के लिए परफेक्ट हैं. यहां घूमते हुए इतिहास, प्रकृति और शाही अनुभव का अनूठा संगम मिलता है, जो नए साल की शुरुआत को खास बना देता है.
न्यू ईयर पर सुकून के पल बिताने के लिए सुरपुरा बांध बेहतरीन जगह है. यहां बोटिंग का आनंद लिया जा सकता है. आसपास हरियाली, गार्डन और हिरण, हाथी जैसी आकृतियों वाले हैंडीक्राफ्ट पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. परिवार के साथ घंटों सुकून भरा समय बिताने के लिए यह जगह उपयुक्त है.
जोधपुर का मसूरिया हिल स्टेशन शहर का प्रमुख व्यू पॉइंट माना जाता है.यहां से पूरे जोधपुर शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन और नीला शहर एक साथ नजर आता है. न्यू ईयर की शाम यहां बिताना बेहद खास अनुभव देता है.
कायलाना झील सूर्यास्त के समय बेहद खूबसूरत नजर आती है. यहां बोटिंग करते हुए न्यू ईयर की शाम को यादगार बनाया जा सकता है. शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता इस जगह को खास बनाती है. परिवार और कपल्स के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google
जोधपुर की पहचान माने जाने वाला मेहरानगढ़ किला इतिहास और शौर्य की अनोखी मिसाल है. न्यू ईयर के मौके पर यहां देश-विदेश से हजारों पर्यटक पहुंचते हैं.किले से शहर का विहंगम दृश्य देखने को मिलता है.इतिहास, संस्कृति और विरासत को करीब से देखने के लिए यह सबसे खास जगह है.
उम्मेद भवन पैलेस दुनिया के सबसे भव्य और ऐतिहासिक पैलेस में से एक है.यह पैलेस अपनी शाही वास्तुकला और खूबसूरत गार्डन के लिए जाना जाता है.यहां का म्यूजियम जोधपुर के राजसी इतिहास को दर्शाता है. न्यू ईयर के दौरान यहां की रौनक और भी बढ़ जाती है. पर्यटक यहां फोटो सेशन और शांति भरे माहौल का आनंद लेते हैं। यह स्थान शाही अनुभव का अहसास कराता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-best-jodhpur-tourist-spots-for-new-year-celebration-local18-9990298.html
