Wednesday, November 19, 2025
21 C
Surat

Jodhpur travel guide | 2-day Jodhpur itinerary | Jodhpur top destinations | Jodhpur sightseeing | Jodhpur 48 hours trip | Rajasthan travel tips | Jodhpur tourist spots | short trip Jodhpur


Last Updated:

Shor Trip Of Jodhpur: अगर आपके पास जोधपुर के लिए सिर्फ दो दिन हैं, ऐतिहासिक किले, राजसी महल और रंग-बिरंगे बाजारों की यात्रा आसानी से शामिल की जा सकती है. हर जगह पहुंचने का सही समय और सुझाव दिए गए हैं ताकि आप शहर का पूरा अनुभव 48 घंटे में ले सकें और यादगार ट्रिप बनाएं.

जोधपुर

राजस्थान के सबसे शानदार किलों में शामिल मेहरानगढ़ का हर कोना इतिहास की अनमोल कहानियों से भरा है.जोधपुर की ट्रिप बिना मेहरानगढ़ किला एक्सप्लोर किए अधूरी है.शहर के ऊपर खड़े इस किले की भव्यता आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी. किले के अंदर की बनावट, नक्काशी और बाहर दिखता नीला शहर, सब कुछ किसी ड्रीमी प्लेस से कम नहीं लगता है।सूर्यास्त के समय किले से दिखने वाला नज़ारा पर्यटकों के लिए किसी जादुई अनुभव से कम नहीं होता.

जोधपुर

पुरानी हवेलियों और नीले घरों से घिरी ये गलियाँ शहर की असली रूह को महसूस करवाती हैंजोधपुर की गलियों में भी घूमें, तो क्या जोधपुर को एक्सप्लोर किया. इन संकरी, चमचमाती गलियों में ही तो असली जोधपुर बसता है.यहां हर मोड़ पर आपको ऐसी जगहें मिलेंगी, जहां फोटो क्लिक करने का मन करेगा।यहां का हर कोना संस्कृति, रंग और इतिहास की खुशबू से भरा हुआ मिलता है.

जोधपुर

शाम की हल्की ठंडी हवा और दूर तक पसरी शांति मन को एक अलग ही सुकून देती है. लाइफ में एक बार ये एक्सपीरियंस लेना तो बनता है. शोर से दूर, रेगिस्तान के पेड़-पौधों के बीच हवा में बैठकर सूरज ढलते देखना, किसी सपने से कम नहीं लगता. इस अनुभव को जीने के बाद मन बार-बार रेगिस्तान की ओर लौटने को करता है

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

जोधपुर

कैफे का शांत माहौल और हल्की रोशनी शाम को और भी खास बना देती है. दिनभर की थकान के बाद आप इस कैफे में बैठकर डिनर करना एकदम परफेक्ट है. गरम-गरम राजस्थानी खाना एंजॉय करें, इससे बेहतर दिन का एंड क्या हो सकता है भला. यहां बैठकर बिताए कुछ शांत पल आपकी ट्रिप का सबसे यादगार हिस्सा बन सकते हैं.

जोधपुर

सुबह की नरम धूप में चमकता उम्मेद भवन दूर से ही मन को मोह लेता है दूसरे दिन की शुरुआत थोड़े रॉयल ढंग से हो, इसके लिए उम्मेद भवन पैलेस हो आएं. इसका खूबसूरत आर्किटेक्चर, लॉन और म्यूजियम आपको एकदम रॉयल फील देगा. यहां बिताया हर पल आपको राजस्थान की शाही विरासत का असली अनुभव करवाता है.

Jodhpur

पुराने शहर की रौनक का सबसे असली स्वाद सरदार मार्केट में ही मिलता है. अब बारी है थोड़ा लोकल जोधपुर एक्सप्लोर करने की. इसके लिए आप सरदार मार्केट में ढेर सारी शॉपिंग करने जा सकते हैं. शॉपिंग करते-करते थक जाएं, तो फेमस मिश्रीलाल की लस्सी पीना ना भूलें. इसका स्वाद आप घर तक ले कर जाएंगे. यहां की चहल-पहल और लस्सी का अनोखा स्वाद आपकी ट्रिप को और भी दिलकश बना देता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

राजस्थान ट्रिप अलर्ट…सिर्फ 48 घंटे में एक्सप्लोर करें मस्ट-वीजिट डेस्टिनेशन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-jodhpur-short-trip-2-day-itinerary-top-destinations-48-hours-trip-guide-local18-9868779.html

Hot this week

Topics

Teen Jain monk। जश मेहता बनेंगे जैन मुनि

Teen Jain Monk : सूरत शहर को दुनिया...

sardi-me-namak-wale-paani-me-pair-bhigone-ke-fayde – Uttarakhand News – Bharat.one हिंदी

Last Updated:November 19, 2025, 09:50 ISTडॉ राजकुमार (आयुष)...

mulnak 5 walon ke liye lucky name kya rakhe | 5 14 23 tarikh ko janme logo ka naam | मूलांक 5 के लिए...

कहते हैं कि नाम में क्या रखा है?...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img