कुल्लू: कुल्लू की प्राकृतिक सुंदरता से भरी महाराजा वैली में स्थित काइस धार अब पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बन गया है. यहां का ईको ट्रेल पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है, जिसमें जंगल के बीच से गुजरने का रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्वितीय आनंद मिलता है.
कहां है काइस धार?
काइस धार कुल्लू जिले में महाराजा वैली के पास स्थित है. पीज़ से काइस धार तक का पैदल सफर लगभग 7 किलोमीटर लंबा है. यह सफर आपको घने जंगलों और कई प्रकार के पेड़ों की वैरायटी से रूबरू कराता है. अब यहां ईको ट्रेल के माध्यम से इस सफर का आनंद इलेक्ट्रिक कार्ट के जरिए भी लिया जा सकता है. इस सफर में आप अंग्रेजों द्वारा बनाए गए प्राचीन ट्रेल्स और लकड़ी के छोटे-छोटे पुलों से गुजरने का अनुभव ले सकते हैं, जो इस यात्रा को और भी विशेष बनाता है.
क्यों खास है काइस धार?
काइस धार एक ऐसी शांत और सुंदर जगह है, जहां से आप पहाड़ों का 360° दृश्य देख सकते हैं. यह स्थान अपने प्राकृतिक सौंदर्य और शांति के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा, यहां एक ऐतिहासिक रेस्ट हाउस भी है, जिसे अंग्रेजों ने 1920-1921 के दौरान बनवाया था. अंग्रेज अधिकारी छुट्टियों के दौरान यहां ठहरा करते थे. ट्रेकिंग और हाइकिंग के शौकीन लोगों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है.
काइस धार रेस्ट हाउस का अनुभव
काइस धार का रेस्ट हाउस अपने इतिहास और सादगी के लिए मशहूर है. यहां ठहरने के लिए आपको पहले से बुकिंग करनी होगी, क्योंकि रेस्ट हाउस में सिर्फ दो कमरे उपलब्ध हैं. यहां का किचन भी आपकी जरूरतों के अनुसार भोजन की व्यवस्था करता है, लेकिन इसके लिए आपको पहले से सूचना देनी होती है.
कैसे करें बुकिंग?
काइस धार रेस्ट हाउस में रुकने के लिए आप हिमाचल प्रदेश की ईको-टूरिज्म वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के लिए आप इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं: https://himachalecotourism.hp.gov.in/Kaisdhar.
कुल्लू का काइस धार एक अद्भुत स्थल है, जो प्रकृति प्रेमियों और रोमांच के शौकीनों के लिए विशेष रूप से आकर्षक है. यहां की शांति, प्राकृतिक सुंदरता, और ऐतिहासिक रेस्ट हाउस का अनुभव निश्चित रूप से आपको एक नई ऊर्जा से भर देगा.
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 14:56 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-kais-dhar-kullu-himachal-pradesh-experience-the-eco-trail-and-historic-rest-house-local18-8720345.html