Sunday, December 7, 2025
30 C
Surat

Karwa Chauth Destinations 2025: करवा चौथ पर पार्टनर संग घूम आएं इन 8 रोमांटिंग जगहों पर, यादगार गुजरेगा पल


Last Updated:

Karwa Chauth Romantic Destinations : प्‍यार का प्रतीक करवा चौथ को अगर आप स्‍पेशल बनाना चाहते हैं तो क्‍यों ना इस वीकेंड(Karwa Chauth vacation planning) खास जगह घूमने का प्‍लान बना लें! इस तरह आपके रिश्‍ते में गर्माहट भी आएगी और वेकेशन का मजा भी आ जाएगा.

Romantic Destinations In India: करवा चौथ का त्योहार हमेशा प्यार और साथ का प्रतीक रहा है. अगर इस बार आप अपने साथी के साथ कुछ अलग करना चाहते हैं, तो क्यों न इस अवसर पर किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन की यात्रा की जाए? बर्फ से ढके पहाड़ों से लेकर शांत समुद्र तट तक, हर जगह आपको यादगार पल और खूबसूरत अनुभव देंगे.

उदयपुर – उदयपुर को अक्सर “पूर्व का वेनिस” कहा जाता है. यहां लेक पिचोला पर रोमांटिक बोट राइड का आनंद लें और झील पर चमकते महलों का नज़ारा देखें. सिटी पैलेस की वास्तुकला मंत्रमुग्ध कर देती है और इसके आंगनों में टहलना रॉयल एरा में कदम रखने जैसा अनुभव देता है. जग मंदिर और मॉनसून पैलेस से सूर्यास्त के दृश्य रोमांटिक फोटो के लिए परफेक्ट हैं. साथ ही पारंपरिक राजस्थानी शिल्प खरीदने और शहर के रेस्टोरेंट्स में कैंडललाइट डिनर का मज़ा लें.

जयपुर – जयपुर की शाही आबोहवा रामांस के लिए बेहतरीन है. आमेर फोर्ट की यात्रा करें, हाथी या जीप की सवारी का आनंद लें और आसपास के अरावली पहाड़ों के दृश्य देखें. पुराने शहर की गलियों में घूमें, रंग-बिरंगे बाज़ार और आभूषणों की दुकानें खोजें. दिन के अंत में किसी रुफटॉप रेस्तरां में राजस्थानी व्यंजन का स्वाद लेते हुए सूर्यास्त का नज़ारा देखें.

मनाली – हिमाचल प्रदेश के मनाली में बर्फीले पहाड़ों और रोमांटिक ठिकानों की तो बात ही कुछ और है. पाइन जंगलों के बीच किसी कॉटेज में कैंडल लाइट डिनर करते हुए सूर्योदय का नज़ारा लें. एडवेंचर पसंद है तो पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और स्कीइंग का आनंद भी लिया जा सकता है. मॉल रोड पर हाथ में हाथ डालकर घूमें या सोलांग घाटी और रोहतांग पास की यात्रा करें.

गोवा – गोवा समुद्र और सनसेट के लिए फेमस है. पलोलेम या अगोंडा जैसी प्राइवेट बीच पर दिन बिताएं. अरब सागर में रोमांटिक सनसेट क्रूज़ लें और पुराने गोवा की पुर्तगाली गलियों में घूमें. रात में बीचसाइड डिनर या सीफ़ूड का आनंद लें.

ऋषिकेश – ऋषिकेश में गंगा के किनारे सुबह योग और मेडिटेशन का आनंद लें. एडवेंचर के शौकीन जोड़े रिवर राफ्टिंग और ज़िप-लाइनिंग का मज़ा भी ले सकते हैं. शाम के समय घाटों पर दीयों की रोशनी में सैर रोमांटिक माहौल बनाती है.

कुर्ग – भारत की स्कॉटलैंड – हरी-भरी वादियों और कॉफ़ी प्लांटेशन के बीच रोमांटिक वॉक और फोटोग्राफी का मज़ा लें. एबी फॉल्स और हिल ट्रेकिंग के जरिए एडवेंचर का अनुभव करें. प्लांटेशन स्टे में फ्रेश कॉफ़ी का आनंद उठाएं और शहर की भाग-दौड़ से दूर इंटिमेट पल बिताएं.

अंडमान द्वीपसमूह – राधानगर या विजय नगर की प्राइवेट बीच पर समय बिताएं. स्नॉर्कलिंग करें, छिपे हुए कोव्स में बोट राइड करें और सूर्यास्त की सैर का आनंद लें. समुद्र किनारे कैंडललिट डिनर या कॉरल रीफ का अन्वेषण रोमांटिक पल यादगार बनाता है.

शिमला – मॉल रोड पर टहलें, कॉलोनियल आर्किटेक्चर देखें और छोटे शॉप्स में घूमें. हिलटॉप कैफ़े में गर्म ड्रिंक का आनंद लें. जाखू मंदिर, टॉय ट्रेन और पाइन जंगलों में ट्रेकिंग के जरिए रोमांस और एडवेंचर का मिश्रण अनुभव करें.

करवा चौथ 2025 पर इन जगहों की यात्रा कर आप अपने साथी के साथ यादगार और रोमांटिक पल बना सकते हैं, जो सालों तक याद रहेंगे. (Image: Canva)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

करवा चौथ पर पार्टनर संग घूम आएं इन 8 रोमांटिंग जगहों पर, यादगार गुजरेगा पल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-8-best-place-to-celebrate-karwa-chauth-2025-top-romantic-destinations-for-couples-scenic-views-memorable-experiences-ws-l-9711104.html

Hot this week

Topics

Effects of Mars in 6th house। मंगल का छठे में भाव और उपाय

Mars In 6th House: ज्योतिष में छठा भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img