Last Updated:
Kenchi Dham Temple: कैंची धाम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है, जिसे नीम करोली बाबा ने 1960 में स्थापित किया था. बाबा के चार धाम में कैंची धाम, हनुमानगढ़ी मंदिर, भूमियाधारआश्रम और काकडी घाट आश्रम शामिल है…और पढ़ें

चार धाम की यात्रा से नीम करोली बाबा की विशेष कृपा प्राप्त होगी
हाइलाइट्स
- कैंची धाम नैनीताल में स्थित है, नीम करोली बाबा ने 1960 में स्थापित किया था.
- बाबा के चार धाम: कैंची धाम, हनुमानगढ़ी मंदिर, भूमियाधार आश्रम, काकडी घाट आश्रम.
- चार धाम की यात्रा से नीम करोली बाबा की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
यदि आपको कैंची धाम जाना चाहते हैं, आपके ऊपर बाबा की कृपा बना रही है तो आप जरूर जाइये. लेकिन कैंची धाम जाने से पहले इस लेख के माध्यम से यह जानकारी अवश्य कर लीजिए कि कैंची धाम के अलावा उसके आसपास में कौन से अन्य स्थान है जिन्हें बाबा का धाम कहा जाता है. कैंची धाम के आसपास बाबा के चार धाम माने जाते हैं. यदि आप इन चार धाम की यात्रा एक बार में करते हैं तो निश्चित रूप से आपको नीम करोली बाबा की कृपा प्राप्त होगी.आइये विस्तार से इन चार धाम के बारे में जानते हैं.
बाबा में है अटूट विश्वास : कैंची धाम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है यह भारत के प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है. विश्व प्रसिद्ध संत नीम करोली बाबा ने इस आश्रम की स्थापना की थी. यह आश्रम देश और दुनिया में शांति और अध्यात्म का केंद्र बन गया है. कैंची धाम में इस आश्रम की स्थापना 1960 में हुई थी.इस मंदिर की स्थापना स्वयं बाबा के द्वारा की गयी थी. दुनियाभर के भक्तों के लिये यहां आकर मानसिक शांति मिलती है औऱ उनका भाग्योदय होता है. बाबा की भक्तों में बाबा की प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास भरा हुआ है. अपने साथ हर पल बाबा के होने का आशीर्वाद प्राप्त है. लोगों को एहसास होता है कि बाबा हर समय उनके करीब में मौजूद रहते हैं.
चार धाम के दर्शन के बिना यात्रा अधूरी : यदि आप कैंची धाम जाते हैं तो आपको बाबा की चार धाम के दर्शन करने चाहिए क्योंकि बिना चार धाम दर्शन किए आपकी यात्रा अधूरी मानी जाएगी. बाबा की चार धाम में सबसे पहले धाम कैंची धाम है. नीम करोली बाबा के दूसरे धाम के रूप में नैनीताल शहर के पास में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर है. जय हनुमान जी का एक बहुत प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है इसे नीम करोली बाबा ने बनवाया था. इस मंदिर की दूरी नैनीताल शहर से करीब 3 किलोमीटर पड़ती है. बाबा का तीसरा धाम है भूमियाधार आश्रम नैनीताल से लगभग 12 किलोमीटर भवाली ज्योलीकोट के रास्ते में भूमियाधार नामक जगह पर स्थित है.
पूज्य महाराज जी इस जगह पर आया करते थे. चार धाम का चौथा और महत्वपूर्ण केंद्र काकडी घाट आश्रम है. भवाली से अल्मोड़ा की ओर जाते समय काकडीघाट आश्रम पड़ता है. महान संत सोमवारी महाराज की तपोस्थली काकडी घाट बाबा के द्वारा यहां पर एक शिवलिंग की स्थापना की गई थी. नीम करोली बाबा की सोमवारी बाबा पर विशेष श्रद्धा थी. यदि आप कैंची धाम की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको नीम करोली बाबा के इन चार धाम की यात्रा जरूर करनी चाहिए इन चार धाम की यात्रा के बाद ही आपकी कैंची धाम की यात्रा सफल मानी जाएगी और आपको नीम करोली बाबा का विशेष आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.
March 08, 2025, 16:12 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/kainchi-dham-yatra-baba-char-dham-darshan-special-blessings-neem-karoli-baba-9082923.html