Last Updated:
Spiritual Places to Visit Near Khatu Shyam Ji: अगर आप खाटूश्याम जी जाने की सोच रहे हैं, तो हम आपको 4 ऐसे स्थान बताने जा रहे हैं, जो मंदिर के आसपास हैं, जो काफी भव्य हैं, और 4 वाला तो बहुत ही अलग है, जानिए इनके …और पढ़ें

खाटूश्याम जी मंदिर
हाइलाइट्स
- खाटूश्यामजी के पास श्याम कुंड में स्नान कर सकते हैं.
- जीण माता मंदिर खाटूश्यामजी से 25-30 किमी दूर है.
- हर्ष की पहाड़ी पर 3000 फीट ऊंचा शिव मंदिर है.
सीकर. बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होने वाला है. ऐसे में अभी से ही बाबा श्याम के दरबार में भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है. यहां, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता हरियाणा सहित देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में आज हम खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए कुछ आसपास की ऐसी जगह बताने वाले हैं, जहां घूमकर उन्हें आध्यात्मिक और मानसिक तौर पर असीम शांति का अनुभव होगा, और आप बोलेंगे कि यहां हम बार-बार आएंगे. तो चलिए जानते हैं इन जगहों के नाम
बाबा श्याम का कुंड
खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद आप मंदिर से कुछ किलोमीटर के एरिया में ही मौजूद श्याम कुंड जा सकते हैं. मान्यता है इसी श्याम कुंड से बाबा श्याम का शीश गाय चराने वाले ग्वाले को मिला था. इस श्याम कुंड में स्नान करके आप मन्नत का धागा और नारियल बांधकर बाबा श्याम से अपनी मनोकामना मांग सकते हैं. श्याम के दर्शनों के बाद श्याम कुंड सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन है. यहां आपको श्याम श्रद्धालुओं की अलग ही छाप देखने को मिलेगी.
जीण माता मंदिर
खाटूश्यामजी से लगभग 25 से 30 किलोमीटर दूर आदि शक्ति मां जीण भवानी का मंदिर मौजूद है. जीण माता को मां दुर्गा का अवतार माना जाता है. जीण माता का मंदिर पहाड़ी की तलहटी में मौजूद है. खाटूश्यामजी से जीण माता मंदिर जाते समय आपको रेतीले, पहाड़ी व जंगली क्षेत्र से होकर गुजरना होगा. यह सफर आपके लिए बेहद ही यादगार रहेगा. यहां पहुंचने के बाद माता की चुनरी और प्रसाद लेकर आसानी से मां जीण भवानी के दर्शन कर सकते हैं.
हर्ष की पहाड़ी शिव मंदिर
हर्ष भैरव का मंदिर 3000 फीट ऊंची पहाड़ी पर मौजूद है. यहां पर 900 साल से ज्यादा प्राचीन शिव मंदिर भी है. इस मंदिर की स्थापना चौहान शासकों ने की थी. हिस्टोरिकल ट्रेवलिंग करने वाले के लिए यह जगह राजस्थान में सबसे बड़ा पॉइंट है. इस पहाड़ी की ऊंचाई पर जाने के लिए पक्की सड़क बनाई हुई है. गाड़ी व मोटरसाइकिल से भी इस पहाड़ी की चोटी पर जाया जा सकता है. हर्ष की पहाड़ी पर सनराइज और सनसेट की बेहतरीन फोटो कैप्चर करने के लिए टूरिस्टों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है.
रींगस का भैरूजी मंदिर
खाटूश्यामजी से 17 किलोमीटर दूर रींगस कस्बे में भैरूजी का मंदिर है. अगर आप फैमिली के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए ट्रिप पर निकले हैं तो रींगस भैरूजी के दर्शन जरूर करें. यहां पर आपको जमीन के अंदर समाई हुई भैरूजी महाराज की मूर्ति देखने को मिलेगी. इस मंदिर में जात और जाडूलो के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु आते हैं. ये मंदिर उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाद सबसे प्रसिद्ध भैरूजी का मंदिर है. इस मंदिर में प्रसाद के रूप में दारू का भोग लगाया जाता है. मनोकामना पूरी करने के बाद भक्त इस मंदिर में जिंदा बकरे को छोड़कर जाते हैं.
Sikar,Rajasthan
February 11, 2025, 12:03 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-khatu-shyam-ji-temple-rajasthan-near-khatushyam-temple-these-are-4-famous-religious-places-to-visit-know-their-names-local18-9023900.html