Wednesday, November 12, 2025
30 C
Surat

Klondike, Missouri, Brahmaputra नदियों की खासियतें और महत्व


Last Updated:

Rivers That Contain Gold: कहते हैं, प्रकृति के खजाने कभी खत्म नहीं होते, बस उन्हें पहचानने की नजर चाहिए. दुनिया की कई नदियां इसका जीता-जागता सबूत हैं, जिनकी रेत में सोना छिपा होता है. इन नदियों के किनारे आज भी लोग पारंपरिक तरीके से रेत छानकर सोने के बारीक कण निकालते हैं. कहीं ये काम पेशे के रूप में किया जाता है, तो कहीं शौक के तौर पर. दिलचस्प बात यह है कि भारत में भी कुछ नदियां ऐसी हैं जिनकी रेत में सोने के निशान मिलते हैं. इन्हें देखकर यह एहसास होता है कि धरती के हर कोने में कोई न कोई अनोखा रहस्य छिपा है.

क्लोंडाइक नदी, कनाडा (Klondike River, Canada)- कनाडा के युकोन इलाके की यह नदी सोने के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. 1896 में यहां सोने की खोज हुई थी, जिसे इतिहास में “Klondike Gold Rush” के नाम से जाना जाता है. हजारों लोग इस इलाके में सोना निकालने पहुंचे थे. नदी की रेत में आज भी बारीक सोने के कण पाए जाते हैं, जिन्हें स्थानीय लोग पारंपरिक तरीके से छानकर निकालते हैं.

मिसौरी नदी, अमेरिका (Missouri River, USA)- अमेरिका की मिसौरी नदी में 19वीं सदी में सोने की खोज हुई थी. खासतौर पर Montana के हिस्से में बहने वाली यह नदी सोने और नीलम (Sapphire) दोनों के लिए मशहूर है. टीओआई की एक खबर के मुताबिक,यहां के El Dorado Bar और Indian Creek इलाकों में लोग आज भी नदी की रेत छानकर सोने के कण निकालते हैं. यही वजह है कि मोंटाना को “Treasure State” कहा जाता है.

युबा नदी, कैलिफोर्निया (Yuba River, California)- अमेरिका के कैलिफोर्निया की यह नदी 1850 के दशक के Gold Rush का केंद्र रही है. यहां के किनारे पर उस समय हजारों खनिक बस गए थे जो रेत से सोना निकालने का काम करते थे. आज भी यहां कुछ जगहों पर सोने की खोज जारी है और पर्यटक इस ऐतिहासिक जगह को देखने आते हैं.

बिग होल और फ्रेंच क्रीक नदी, अमेरिका (Big Hole & French Creek Rivers, USA)- 1864 में French Creek में सोने की खोज ने इस पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी थी. शुरुआती कुछ वर्षों में यहां से करीब 5 मिलियन डॉलर मूल्य का सोना निकाला गया. Basin Creek और Fish Creek जैसी सहायक नदियों में भी सोने की रेत पाई जाती है. आज भी यहां छोटे स्तर पर खनन का काम किया जाता है.

सिसिम नदी, रूस (Sisim River, Russia)- रूस के साइबेरिया इलाके की सिसिम नदी बर्फीले मौसम के बीच छिपे सोने के खजाने के लिए जानी जाती है. यहां की मिट्टी और रेत में प्राकृतिक रूप से छोटे-छोटे सोने के टुकड़े मिलते हैं, जिन्हें “प्लेसर गोल्ड” कहा जाता है. यह नदी रूस के कई सोना उत्पादन क्षेत्रों से जुड़ी हुई है.

ब्रह्मपुत्र नदी, भारत (Brahmaputra River, India)- भारत के असम राज्य की ब्रह्मपुत्र नदी में भी सोना पाया जाता है. खासकर हिमालय की तराई में बहने वाले हिस्सों की रेत में सोने के कण मिलते हैं. स्थानीय लोग पारंपरिक “पैनिंग” तकनीक से रेत छानकर सोने की बारीक धूल निकालते हैं. यह काम यहां के कई ग्रामीणों के लिए आजीविका का जरिया है.

नदी में कैसे खोजा जाता है सोना(How To Find Gold In Rivers)? नदी से सोना निकालने की यह तकनीक बहुत पुरानी है, जिसे Placer Mining कहा जाता है. इसमें नदी की तलहटी या किनारे की रेत को कटोरी जैसी थाली में लेकर पानी के साथ घुमाया जाता है. चूंकि सोना बाकी कणों से भारी होता है, इसलिए वह नीचे बैठ जाता है. आधुनिक समय में कुछ जगहों पर sluicing, dredging और metal detecting जैसी तकनीकें भी अपनाई जाती हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दुनिया की वे 7 नदियां, जहां भर-भरकर बहता है सोना, क्या भारत में भी है?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-7-rivers-around-world-where-gold-is-found-naturally-like-subarnarekha-brahmaputra-from-india-klondike-yuba-from-usa-ws-el-9843547.html

Hot this week

Topics

Kaal Bhairav Jayanti 2025। काल भैरव जयंती उपाय

Kaal Bhairav Jayanti 2025: भैरव बाबा का नाम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img