मूवी टिकट्स के लिए क्रेडिट कार्ड क्यों यूज करें?
क्रेडिट कार्ड अब सिर्फ शॉपिंग या ट्रैवल के लिए नहीं, बल्कि ये लाइफस्टाइल बेनिफिट्स जैसे डाइनिंग और एंटरटेनमेंट के लिए भी हैं. बैंक टिकटिंग ऐप्स से टाई-अप करते हैं ताकि कस्टमर्स ज्यादा यूज करें, और बदले में मूवी लवर्स को इंस्टेंट सेविंग्स मिलती हैं. ये डिस्काउंट्स तीन तरह के होते हैं:
1. बाय वन गेट वन फ्री (BOGO) ऑफर्स
2. फ्लैट परसेंटेज डिस्काउंट
3. मंथली कैशबैक या फ्री टिकट्स
लेकिन याद रखें, ये ऑफर्स स्पेंडिंग लिमिट, पार्टनर ऐप्स या प्लेटफॉर्म पर ही काम करते हैं.
SBI कार्ड एलीट
अगर आप फ्रीक्वेंट मूवीगोअर हैं, तो ये प्रीमियम कार्ड सबसे रिवार्डिंग है. SBI कार्ड एलीट BookMyShow पर BOGO फ्री ऑफर देता है, हर टिकट पर 250 रुपये तक सेविंग. महीने में दो बार क्लेम कर सकते हो, यानी सालाना 6,000 रुपये तक बचत. फैमिलीज या कपल्स के लिए परफेक्ट, जो हर कुछ हफ्तों में नई रिलीज देखते हैं. ऐसे में इसका फायदा उठाने के लिए आपको BookMyShow का इस्तेमाल करना होगा और अपना कार्ड एक्टिव रखना होगा.
ICICI बैंक कोरल क्रेडिट कार्ड
ICICI का कोरल कार्ड यंग प्रोफेशनल्स और फर्स्ट-टाइम यूजर्स के बीच पॉपुलर है. महीने में दो मूवी टिकट्स पर 25% डिस्काउंट मिलता है BookMyShow से बुक करने पर. मैक्स डिस्काउंट 100 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन, और महीने में दो बार यूज. ओवरऑल सेविंग्स कम लग सकती हैं, लेकिन सालाना फीस कम है, और ये लाइफस्टाइल बेनिफिट्स के लिए अच्छा एंट्री-लेवल कार्ड है.
HDFC टाइम्स क्रेडिट कार्ड
नाम से ही पता चलता है कि ये एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए बना है. HDFC टाइम्स कार्ड हर टिकट पर 150 रुपये तक ऑफ देता है, और ट्रांजेक्शन पर कुल 350 रुपये डिस्काउंट. महीने में चार टिकट्स तक BookMyShow से बुक करो.
खासियत: मॉडरेट सालाना फीस और कंसिस्टेंट मंथली सेविंग्स, जो रेगुलर यूजर्स के लिए कार्ड की कॉस्ट कवर कर देती हैं.
Axis बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड
Paytm यूजर्स के लिए Axis माय जोन कार्ड सॉलिड चॉइस है. महीने में एक फ्री मूवी टिकट Paytm मूवीज से बुक करने पर, प्लस 200 रुपये एक्स्ट्रा ऑफ. प्रोसेस सिंपल—चेकआउट पर कार्ड यूज करो, डिस्काउंट ऑटोमैटिक अप्लाई हो जाता है. इसकी अफोर्डेबिलिटी और आसान रिडेम्प्शन स्टूडेंट्स या 35 साल से कम वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए अच्छी है, जो डिजिटल पेमेंट्स पसंद करते हैं.
Kotak PVR प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
PVR रेगुलर्स का फेवरेट, Kotak PVR प्लेटिनम कार्ड महीने में दो फ्री मूवी टिकट्स देता है. लेकिन इसके लिए एक शर्त है. बिलिंग साइकल में कम से कम 10,000 रुपये स्पेंड करने पड़ते हैं. ग्रॉसरी, डाइनिंग या ट्रैवल पर रेगुलर यूज करने वालों के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल आसान है. साल भर में 12,000 रुपये तक सेविंग—मूवी फैंस के लिए जबरदस्त बेनिफिट.
इन कार्ड्स का फुल बेनिफिट कैसे लें?
35 साल से कम उम्र वालों के लिए ये एंटरटेनमेंट-लिंक्ड कार्ड्स न सिर्फ पैसे बचाते हैं, बल्कि क्रेडिट यूज को डिसिप्लाइंड भी बनाते हैं. बस, बिल टाइम पर क्लियर करें, वरना वो टिकट डिस्काउंट्स मूवी नाइट से ज्यादा महंगे पड़ सकते हैं!
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-know-the-the-hidden-power-of-your-credit-card-buy-one-get-one-and-save-more-qdps-9814874.html







