Saturday, September 27, 2025
25.5 C
Surat

Kumbh Mela 2025 Visitors Guide: महा कुंभ मेले में जाने का बना रहे हैं प्लान? बड़े काम का है ये विजिटर्स गाइड



इस साल प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी दिन सोमवार से होने जा रहा है. हर 12 साल में एक बार महाकुंभ और हर 6 साल पर अर्द्ध कुंभ का आयोजन होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कुंभ मेले का पहला स्नान पौष पूर्णिमा के दिन है और अंतिम शाही स्नान महाशिवरात्रि के दिन होगा. कुंभ मेले में शामिल होने के लिए देश और विदेश से लाखों लोग आते हैं. तीर्थराज प्रयाग में गंगा और यमुना के तट पर आयोजित होने वाले कुंभ में धर्म और आध्यात्म की धारा बहती है, जिसमें सभी आस्था की डुबकी लगाकर सौभाग्यशाली बन जाते हैं. कुंभ के दौरान स्नान, दान करने से व्यक्ति के पाप मिटते हैं और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. अध्यात्म की गंगा के स्पर्श से मोक्ष का मार्ग खुलता है.

महा कुंभ मेले में शामिल होने का मौका सबको नहीं मिल पाता है. यदि आप महा कुंभ मेले में आने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए विजिटर्स गाइड काफी महत्वपूर्ण है. आपके लिए जो शहर नया होता है, वहां पर क्या करना है और क्या नहीं करना है, यह जानना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि कुंभ मेले के समय क्या करें और क्या न करें.

क्या करें
1. वीआईपी मूवमेंट, आवास, प्रमुख आयोजन तिथियों आदि की जानकारी के लिए kumbh.gov.in की वेबसाइट देखें या फिर मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लें.

2. स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए डॉक्टर की सलाह लें. हल्की यात्रा करें और दवाएँ अपने साथ रखें.

3. आसपास के अस्पतालों, भोजनालय और आपातकालीन सेवाओं आदि जैसी सुविधाओं के बारे में जागरूक रहें.

4. सभी आपातकालीन संपर्क नंबर अपने फोन में रखें.

5. मेला प्रशासन ने जिन घाटों या स्थानों को स्नान के लिए अधिकृत किया है, उन्हीं स्नान क्षेत्रों या घाटों का उपयोग करें.

6. आप मेला क्षेत्र में उपलब्ध शौचालयों एवं मूत्रालयों का उपयोग करें.

7. कचरा कहीं पर भी न फेंके. कूड़ेदान का प्रयोग करें.

8. रास्ता खोजने के लिए वहां पर उपलब्ध साइनेज या बोर्ड का उपयोग करें.

9. यातायात नियमों का पालन करें और पार्किंग स्थानों पर ही वाहनों को खड़ा करें.

10. कोई अज्ञात या संदिग्ध वस्तु की सूचना पुलिस या मेला प्रशासन को दें.

11. वहां पर दिए गए नियमों और निर्देशों का पालन करें.

12. मेले आयोजन में शामिल विभागों का सहयोग करें.

13. अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें. अपने किसी प्रियजन और सामान के खोने पर खोया-पाया केंद्रों पर जाएं और मदद लें.

14. मेला क्षेत्र में या आसपास कहीं घूमने की योजना है तो पर्याप्त समय लेकर चलें.

क्या न करें
1. मेले में आप अपना कोई कीमती सामान, आवश्यकता से अधिक खाना और अधिक कपड़े लेकर न जाएं.

2. अजनबी लोगों पर भरोसा न करें. अनाधिकृत स्थानों पर खाना खाते समय सावधानी रखें.

3. वाद विवाद से दूर रहें.

4. तय की गई सीमा से अधिक नदी में न जाएं, डूबने का खतरा रहेगा.

5. स्नान के समय साबुन, डिटर्जेंट आदि का उपयोग न करें. कपड़े न धोएं. पूजा सामग्री नदी में न डालें.

6. कहीं पर भी प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग न करें.

7. खुले में शौच या पेशाब न करें.

8. यदि आपको कोई संक्रामक रोग है तो आप भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-prayagraj-maha-kumbh-mela-2025-india-visitors-guide-in-hindi-allahabad-up-8887925.html

Hot this week

Topics

Aaj ka Rashifal 27 September 2025 todays horoscope । 27 सितम्बर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img