अगर आप एक हफ्ते के लिए लंदन घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो खर्च को ब्रिटेन की करेंसी पाउंड स्टर्लिंग (GBP) और भारतीय रुपये (INR) दोनों में समझना सबसे बेहतर रहता है. फिलहाल औसतन 1 पाउंड = 100–105 रुपये मानकर खर्च का अंदाजा लगाया जा सकता है. इससे आपको यह साफ समझ आएगा कि कौन-सा खर्च कितना भारी पड़ सकता है और कहां बचत की जा सकती है.
फ्लाइट खर्च सबसे बड़ा हिस्सा होता है. भारत से लंदन का राउंड ट्रिप टिकट आमतौर पर 600 से 900 पाउंड के बीच मिल जाता है, अगर बुकिंग पहले कर ली जाए. भारतीय रुपये में यह खर्च करीब 60,000 से 95,000 रुपये तक बैठता है. पीक सीजन या लास्ट मिनट टिकट लेने पर यही खर्च 1,000 पाउंड (लगभग 1,05,000 रुपये) से भी ज्यादा हो सकता है.
रहने का खर्च लंदन में पाउंड में काफी महंगा लगता है. बजट हॉस्टल या सस्ते होटल में एक रात का खर्च करीब 30–50 पाउंड, यानी 3,000 से 5,000 रुपये तक हो सकता है. मिड-रेंज होटल में यही खर्च 70–120 पाउंड, यानी 7,000 से 12,500 रुपये प्रति रात तक चला जाता है. अगर आप एक हफ्ते के लिए बजट स्टे चुनते हैं, तो कुल खर्च लगभग 250–350 पाउंड, यानी 25,000 से 36,000 रुपये तक आ सकता है.
खाने-पीने का खर्च भी पाउंड में समझना जरूरी है. किसी रेस्टोरेंट में एक मील का खर्च करीब 12–20 पाउंड, यानी 1,200 से 2,000 रुपये तक हो सकता है. वहीं, स्ट्रीट फूड, फूड कोर्ट या सुपरमार्केट से खाना लें, तो 6–8 पाउंड, यानी 600 से 850 रुपये में काम चल सकता है. एक हफ्ते में खाने पर औसतन 60–100 पाउंड, यानी 6,000 से 10,500 रुपये का खर्च मानकर चल सकते हैं.
लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए ओएस्टर कार्ड या वीकली ट्रैवल कार्ड लेना फायदेमंद रहता है. एक हफ्ते का ट्रांसपोर्ट खर्च करीब 35–50 पाउंड, यानी 3,500 से 5,200 रुपये तक हो सकता है. टैक्सी लेने पर खर्च तेजी से बढ़ सकता है, इसलिए बजट में घूमने के लिए मेट्रो और बस सबसे सही ऑप्शन हैं.
घूमने-फिरने और एंट्री टिकट्स की बात करें तो लंदन के कई मशहूर म्यूज़ियम फ्री हैं, जिससे अच्छी बचत हो जाती है. हालांकि, लंदन आई, मैडम तुसाद्स या वेस्ट एंड शो जैसे अट्रैक्शन के टिकट 25–40 पाउंड, यानी 2,500 से 4,200 रुपये तक हो सकते हैं. एक हफ्ते में इन पर 50–100 पाउंड, यानी 5,000 से 10,500 रुपये खर्च हो सकता है. अगर सभी खर्च जोड़ दिए जाएं, तो एक हफ्ते की लंदन ट्रिप का कुल बजट लगभग 1,000 से 1,300 पाउंड, यानी 1,00,000 से 1,35,000 रुपये के बीच बैठ सकता है. सही प्लानिंग, एडवांस बुकिंग और स्मार्ट खर्च के साथ लंदन घूमना आपके बजट में जरूर आ सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-london-trip-budget-flight-hotel-food-expenses-for-1-week-from-india-ws-ekl-9962861.html







