Home Travel Luxury Jungle Hotel In Pali | Luxury Jungle Hotel India | Unique...

Luxury Jungle Hotel In Pali | Luxury Jungle Hotel India | Unique Resorts | Celebrity Destination | Royal Stay | Expensive Hotels in India | Nature Retreat | Luxury Travel | Hidden Gem India

0


Last Updated:

Luxury Jungle Hotel In Pali: भारत का यह लग्जरी जंगल होटल अपनी खूबसूरती और रॉयल सुविधाओं के लिए मशहूर है. जंगल के बीच बना यह होटल हरियाली, शांति और लक्ज़री का अनोखा संगम है. यहां अक्सर नामचीन हस्तियों का जमावड़ा लगा रहता है. हालांकि, इसका किराया जानकर हर कोई हैरान रह जाता है.

जवाई जिसको 50 अनूठे होटलो में शामिल होने का खिताब भी मिल चुका है. भारत का एक मात्र ऐसा होटल था जो इस लिस्ट में 43वें स्थान पर रहा. लंदन के मशहूर गिल्ड हॉल में पुरस्कार समारोह का आयोजन कर रैंकिंग की घोषणा की गई थी. जिसमें पाली का यह सुजान जवाई होटल भी शामिल था.

सुजान जवाई की कुछ ऐसी खासियत हैं, जो इसे भारत और दुनिया के अन्य होटलों से अलग करती हैं. यह होटल शहर में नहीं बल्कि घने जंगल के बीच है. पाली जिले में जवाई नदी पर बने जवाई बांध के उत्तर-पूर्व में अरावली की पहाड़ियों के बीच यह होटल 10 अलग-अलग कैंप में बंटा हुआ है. यह लेपर्ड सफारी से 10 किलोमीटर और जवाई डैम से 12 किलोमीटर की दूरी पर है. होटल ने जंगल को या वन्यजीवों को नुकसान नहीं पहुंचाया है. स्थानीय समुदायों को भी विस्थापित नहीं किया है.

जंगल में जंगल को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह प्रयास किया गया है कि होटल के कारण जंगल को किसी भी तरह का शोर-शराबा या गंदगी न झेलनी पड़े. यहां जंगल और होटल एक नजर आते हैं. होटल में काम करने वाले लोग वेटर्स की वेशभूषा में नहीं होते. ये स्थानीय लोग हैं, जिनके परिवार आस-पास के गांवों में रहते हैं. होटल के लिए गायों का दूध, सब्जियां, सुरक्षा और भेड़-बकरियां चराने का काम ये ही लोग करते हैं. ऐसे में इस होटल में ठहरने वाले मेहमान चरवाहों के साथ जंगल में घूम सकते हैं. स्थानीय रहन-सहन देख सकते हैं. गांव के लोगों के खान-पान और संस्कृति को समझ सकते हैं.

सुजान जवाई एक वाइल्डरनेस कैंप के लिए अपनी पहचान रखता है. यह जंगल और गांव के बीच संतुलन बनाते हुए अपने मेहमानों की मेजबानी करता है. यहां ठहरने वाले गेस्ट को अपने सुइट का दरवाजा खोलते ही जंगल नजर आएगा. सुइट के चारों तरफ जंगल है. कुछ दूरी पर मेहमान तेंदुए, हिरण, लकड़बग्घे, मगरमच्छ और अन्य वन्यजीवों को नजदीक से देख सकते हैं. वे जंगल की शांति को महसूस कर सकते हैं.

यह इलाका पक्षियों के लिए भी स्वर्ग माना जाता है. यहां पक्षियों की 250 से ज्यादा प्रजातियां हैं. जंगल के शांत वातावरण में मेहमान अपने सुइट के आस-पास अलग-अलग प्रजातियों की चिड़ियों को देख पाते हैं. फ्लेमिंगो और सारस उड़कर सुइट तक आ जाते हैं. होटल में 10 टेंट सुइट हैं. इनमें रॉक सुइट, फैमिली सुइट और रॉयल पैंथरा सुइट हैं. हर सुइट से पहाड़, जंगल, तालाब का नजारा मिलता है. सुइट में पर्सनल स्विमिंग पूल और बटलर उपलब्ध हैं. सुजान जवाई की बात करे तो यहां टेंटेड रॉक सुइट से शुरूआती प्राइस 1 लाख 25 हजार है जिसमें 4 लाख तक के कैंप है.

होटल के फाउंडर जैसल सिंह और उनकी पत्नी अंजलि सिंह ने जिन्होने इस होटल को एक बेहतरीन तरीके से पर्यटकों के लिए इस तरह तैयार किया है कि हर कोई इसकी तारीफ करता है. होटल प्रबंधन की ओर से स्थानीय समुदायों के लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए गए, उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए शिक्षा कार्यक्रम चलाए गए, पशु चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए जाते हैं. जंगल बचाने की मुहिम भी होटल की ओर से की जाती है. इसके तहत पौधारोपण किया जाता है और उन्हें संरक्षित किया जाता है.

सुजान जवाई प्राइवेसी और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. यहां बॉलीवुड कलाकार रणवीर कपूर और आलिया भट्‌ट आ चुके हैं. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अल्लू अर्जुन जैसे राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र के सेलिब्रिटी यहां रुक चुके हैं. इसके अलावा दुनियाभर के सेलिब्रिटी को यहां की शांति और प्राइवेसी पसंद आती है. वही कैटरिना कैफ से लेकर विक्की कौशल भी इसी जवाई में अपना समय बिता चुके है.

यहां रॉक सुइट में दो लोगों का प्रति रात का किराया सवा लाख रुपए से शुरू होता है. इसमें सुबह का नाश्ता, लंच- डिनर मिलता है. टैक्स अलग से लगते हैं. जंगल में दो बार राइड करने को मिलता है. लॉन्ड्री और वाई-फाई की सुविधा मिलती है. इसके अलावा वन संरक्षण के लिए प्रति व्यक्ति 2500 रुपए देने होते हैं. राजस्थान की मेजबानी पूरी दुनिया के पर्यटकों को पसंद आती है. राजस्थान में रोजाना हजारों देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जंगल में बसा लग्जरी स्वर्ग! यहां बॉलीवुड सितारें लगाते हैं हाज़िरी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-pali-luxury-jungle-hotel-expensive-hotels-in-rajasthan-stay-price-will-shock-you-local18-9798910.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version