Mcleodganj trip: अगर आप मनाली–शिमला की भीड़ से हटकर किसी शांत, खूबसूरत और बजट-फ्रेंडली हिल स्टेशन की तलाश में हैं, तो मैकलॉडगंज आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित मैकलॉडगंज अपनी ठंडी हवा, पहाड़ों के नजारे, तिब्बती संस्कृति और आध्यात्मिक माहौल के लिए जाना जाता है. यह जगह दलाई लामा का निवास स्थान होने के कारण दुनियाभर में मशहूर है. समुद्र तल से लगभग 2,082 मीटर की ऊंचाई पर बसा मैकलॉडगंज प्रकृति, शांति और एडवेंचर का खूबसूरत मेल है, जहां कपल्स, सोलो ट्रैवलर्स और फैमिली सभी के लिए बहुत कुछ है.
सबसे पहले बात करते हैं कि मैकलॉडगंज दिल्ली से कैसे पहुंचा जाए. अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो दिल्ली से पठानकोट जंक्शन तक ट्रेन लेनी होगी. दिल्ली से पठानकोट की ट्रेन यात्रा में करीब 8 से 10 घंटे का समय लगता है. ट्रेन का किराया स्लीपर क्लास में लगभग 400–500 रुपये और थर्ड एसी में 900–1,200 रुपये तक हो सकता है. पठानकोट से मैकलॉडगंज की दूरी करीब 90 किलोमीटर है, जिसे आप टैक्सी या बस से तय कर सकते हैं. यहां से टैक्सी का किराया लगभग 2,000–2,500 रुपये और बस का किराया 200–300 रुपये तक होता है. वहीं अगर आप सीधे बस से जाना चाहते हैं, तो दिल्ली के कश्मीरी गेट या मजनूं का टीला बस स्टैंड से धर्मशाला के लिए वोल्वो और नॉन-एसी बसें मिल जाती हैं. बस से यात्रा में लगभग 10–12 घंटे लगते हैं. वोल्वो बस का किराया 1,200–1,800 रुपये और साधारण बस का किराया 700–900 रुपये के आसपास होता है. यहां से मैकलॉडगंज आप 35-40 मिनट में पहुंच जाएंगे.

अगर स्टे की बात करें, तो मैकलॉडगंज बजट ट्रैवलर्स के लिए काफी फ्रेंडली है. यहां होटल, होमस्टे और हॉस्टल तीनों ऑप्शन मौजूद हैं. बजट होटल और गेस्टहाउस का किराया 800 से 1,500 रुपये प्रति रात तक मिल जाता है. अगर आप हॉस्टल में रहना चाहते हैं, तो डॉर्मिट्री बेड 400–600 रुपये में आसानी से मिल सकता है. मिड-रेंज होटल 2,000–3,500 रुपये तक और अच्छे व्यू वाले होटल थोड़ा महंगे हो सकते हैं. कुल मिलाकर, खाने-पीने और स्टे को मिलाकर मैकलॉडगंज की ट्रिप 8,000–12,000 रुपये में आराम से पूरी हो सकती है, अगर आप बजट में प्लान करें.
मैकलॉडगंज पहुंचने के बाद घूमने के लिए यहां कई शानदार जगहें हैं. सबसे पहले नाम आता है नामग्याल मठ और त्सुगलाखांग कॉम्प्लेक्स का, जहां दलाई लामा का निवास है और आपको तिब्बती संस्कृति को करीब से देखने का मौका मिलता है. भागसूनाग वाटरफॉल और भागसूनाथ मंदिर यहां के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट्स में से हैं, जहां प्रकृति की खूबसूरती देखते ही बनती है. ट्रैकिंग पसंद करने वालों के लिए त्रिउंड ट्रेक बेहद मशहूर है, जो शुरुआती ट्रेकर्स के लिए भी आसान माना जाता है. इसके अलावा सेंट जॉन इन द वाइल्डरनेस चर्च, दलाई लामा टेंपल रोड, नड्डी व्यू पॉइंट और इंद्रुनाग मंदिर भी घूमने लायक जगहें हैं. अगर आप आसपास की वैली और पहाड़ों का मजा लेना चाहते हैं, तो धर्मकोट और नड्डी जरूर जाएं.

मैकलॉडगंज का खाना भी उतना ही खास है जितनी इसकी वाइब. यहां का तिब्बती फूड बेहद मशहूर है. मोमोज, थुकपा, शाफाले, ल्हाफिंग और तिब्बती ब्रेड यहां जरूर ट्राय करनी चाहिए. इसके अलावा इजराइली और कॉन्टिनेंटल फूड भी यहां आसानी से मिल जाता है. स्ट्रीट फूड में तले हुए मोमोज, मैगी, कॉर्न, चाय और कॉफी बहुत पॉपुलर हैं. भागसूनाग और टेंपल रोड पर कई छोटे-छोटे कैफे हैं, जहां पहाड़ों के नज़ारों के साथ सस्ता और स्वादिष्ट खाना मिल जाता है. आम तौर पर एक मील का खर्च 150 से 300 रुपये के बीच रहता है. अगर आप कम खर्च में पहाड़ों की शांति, आध्यात्मिक माहौल, स्वादिष्ट खाना और खूबसूरत वैली का मजा लेना चाहते हैं, तो मैकलॉडगंज मनाली-शिमला से बेहतर और सुकूनभरा विकल्प साबित हो सकता है. यहां की सादगी, प्राकृतिक सुंदरता और पॉजिटिव एनर्जी आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-skip-manali-shimla-reach-mcleod-ganj-from-delhi-budget-friendly-trip-to-stunning-mountains-and-valleys-here-mcleodganj-itinerary-hotels-food-cost-ws-ekl-9984896.html







