Mini Goa Sonbhadra: कम बजट और समय की वजह से हर कोई गोवा नहीं जा पाता. लेकिन अगर गोवा का मजा लेना चाहते हैं तो यूपी में भी ले सकते हैं. यूपी के सोनभद्र में एक जगह मिनी गोवा नाम से मशहूर है. सोनभद्र की मशहूर अबाड़ी में जनवरी में दूर दराज से सैंकड़ों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. सोनभद्र नगर मुख्यालय राबर्ट्सगंज से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर जनपद के चोपन विकासखंड स्थित कोटा ग्राम पंचायत की अबाड़ी में नए साल से सैलानियों के आने का क्रम जारी हो जाता है.
यूपी में है फेमस मिनी गोवा
इस अबाड़ी को मिनी गोवा नाम से भी जाना जाता. अबाड़ी में दोनों ओर घने हरे पहाड़ों से घिरे मध्य में बहती नदी की निर्मल जल धारा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. जिस कारण यहां सोनभद्र के अलावा मध्य प्रदेश और जनपद से सटे अन्य प्रांतों समेत विभिन्न जनपदों से भी लोग आनंद लेने के लिए आते हैं. यहां आने वाले सैलानी यहां आकर पूरे दिन का समय व्यतीत करते हैं. कई लोग यहां पिकनिक मनाने भी आते हैं.
लगती है हजारों की भीड़
वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग से तकरीबन 20 किमी दूर आबादी से बिल्कुल अलग जंगल से सटा यह इलाका है और यहां सैलानी केवल ज्यादातर शीत ऋतु में ही आते हैं जिसकी वजह से सवारी गाड़ी का संचालन नहीं होता. बावजूद यहां हर रोज हजारों सैलानी पहुंचते हैं.
सुंदर नजारे देख खुश हो जाएगा दिल
जनपद के वरिष्ठ इतिहासकार दीपक केसरवानी ने बताया कि चार राज्यों से घिरा जनपद सोनभद्र पर्यटन के दृष्टि से प्रकृति का दिया हुआ वरदान है. आबाड़ी को मिनी गोवा की उपाधि तो दे दी गई परन्तु आज भी मिल बहुत व्यवस्थाओं का अभाव है. अगर यहां पर समुचित विकास कराया जाए तो पर्यटकों के आने से रोजगार का भी सुगम रास्ता प्रदान होगा. दूर दराज से आने वाले सैलानियों के ठहरने की बेहतर व्यवस्था मौके पर होनी चाहिए.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 10:34 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-mini-goa-in-up-sonbhadra-abadi-perfect-destination-in-budget-local18-8930158.html